Smartphone Under 20000: चीनी कंपनी रियलमी ने कम बजट में अपने बढ़िया फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स के दम पर भारतीय बाजारों में अपनी अलग पहचान बना ली है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं रियलमी के एक ऐसे हैंडसेट के बारे में जो हाल ही में लॉन्च हुआ है. इसपर ऑफर्स भी तगड़े चल रहे हैं. आइए जानते हैं रियलमी पी1 के फीचर्स के बारे में. साथ ही हम आपको इस फोन की कीमत, डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में भी बताएंगे-
Realme P1 की एमआरपी 21,999 रुपये है. कुछ समय पहले लॉन्च किये गए रियलमी पी1 को आप 4299 रुपये में खरीद सकते हैं. अभी इस हैंडसेट पर भारी डिस्काउंट चल रहा है, जो आपका दिल लुभा लेगा. रियलमी के इस किफायती स्मार्टफोन पर मिलनेवाले डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर आप इसे अपनी उम्मीद से काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. कैसे? आइए जानते हैं-
Realme P1 5G Series की पहली सेल आज, सस्ते 5G Smartphone पर मिल रही इतनी छूट
Realme GT 6T Review: 25 हजार से कम में आया रियलमी का फ्लैगशिप फोन कैसा है?
13 हजार से कम दाम में आया Realme C65 5G, फीचर्स और डिजाइन दिल जीत लेंगे
Realme P1 स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस फोन की MRP 21,999 रुपये है और इसपर आपको 22 प्रतिशत की छूट मिल रही है. इसके बाद आप यह फोन 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही, इस पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. यही नहीं, फ्लिपकार्ट यूपीआई ट्रांजैक्शन से पेमेंट करने पर भी डिस्काउंट मिलेगा. एक्सचेंज ऑफर के तहत डिस्काउंट अलग से आपको मिल जाएगा.
रियलमी पी1 के बदले पुराना स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट को अगर आप वापस करते हैं, तो आप इस पर 12,700 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि इतना डिस्काउंट पाने के लिए आपके पुराने फोन की कंडीशन ठीक होनी चाहिए और यह आपके पुराने फोन के मॉडल पर भी निर्भर करता है. अगर आप यह डिस्काउंट भी ले लेते हैं, तो रियलमी का यह लेटेस्ट मोबाइल फोन आपके लिए आपकी सोच से भी सस्ता पड़ सकता है.
Realme P1 Specifications
Processor – MediaTek Dimensity 7050
Storage – 128GB
Ram – 6GB LPDDR4X Type Ram
Display – 6.67 Inch AMOLED
Back Camera – 50MP + 2MP
Selfie Camera – 16MP
Battery – 5000mAh
Charger – 45W
Realme P1 की खूबियों के बारे में बात करें, तो फोन में 6.67 इंच Full HD+ Display दी जा रही है. इसका मतलब यह कि इसमें पिक्चर क्वालिटी टिप-टॉप मिलेगी. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का मिलेगा. इसके साथ ही, फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी भी दी गई है. कंपनी की तरफ से इस फोन पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है और एक्सेसरीज की अलग से 6 महीने की वारंटी मिलेगी. इस जबरदस्त स्मार्टफोन की डिजाइन की बात करें, तो यह फोन प्रीमियम लुक के साथ आता है.