11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Social Media Ban: पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर लग गया बैन, जानिए वजह

Social Media Ban: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने अब छह दिनों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने का फैसला किया है. 13 से 18 जुलाई तक पाकिस्तान के पंजाब में सोशल मीडिया पर पूरी तरह से बैन रहेगा. मुहर्रम के दौरान नफरत फैलने से रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है.

Social Media Ban In Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने मुहर्रम के दौरान नफरत फैलाने वाले केंटेंट को कंट्रोल करने के मकसद से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स- यूट्यूब, व्हाॅट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर 13 से 18 जुलाई तक प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. पाकिस्तान में यह फैसला पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के अनुरोध पर उनके चाचा शहबाज शरीफ की सरकार ने लिया.

सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बैन

पंजाब सरकार की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री मरियम नवाज की कानून एवं व्यवस्था संबंधी कैबिनेट समिति ने 12 करोड़ से अधिक की आबादी वाले प्रांत में 13 से 18 जुलाई के दौरान यूट्यूब, एक्स, व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक आदि सहित सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बैन लगाने की सिफारिश की, ताकि नफरत फैलाने वाले कंटेंट और फेक न्यूज पर लगाम लगे और सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो.

VIRAL: मनोज तिवारी के गाने पर नाचे माइकल जैक्सन, इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा एडिटेड VIDEO

Viral Video : यूट्यूबर ने माता-पिता को पहली बार करायी हवाई यात्रा, उनकी खुशी देख आप भी हो जाएंगे भावुक

छह दिनों के लिए सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर पाबंदी

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान में मरियम नवाज के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार 13 से 18 जुलाई तक, यानी छह दिनों के लिए इंटरनेट पर सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को निलंबित करने की अधिसूचना जारी करें. मालूम हो कि शहबाज शरीफ मरियम नवाज के चाचा हैं. खबरों की मानें, तो पंजाब सरकार ने यौम-ए-आशूरा के दौरान इंटरनेट बंद करने और मोबाइल जाम करने के नियमित उपायों से आगे बढ़ कर कई सोशल मीडिया मंच पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

सेना प्रमुख सोशल मीडिया को बता चुके हैं डिजिटल आतंकवाद

आपकी जानकारी के लिए बना दें कि इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर सोशल मीडिया को पहले ही ‘शातिर मीडिया’ घोषित कर चुके हैं और इसे ‘डिजिटल आतंकवाद’ का नाम भी दे चुके हैं. वहीं, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार भी हाल ही में सोशल मीडिया पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान कर चुके हैं. पाकिस्तान की सरकार ने सेना के आदेश पर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को रोकने के लिए इसी साल फरवरी से एक्स (पूर्व में ट्विटर) को बंद कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें