Telegram Ban: टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टेलीग्राम ऐप के मैनेजमेंट को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. इन्हीं बातों के बैकग्राउंड में टेलीग्राम को भारत में बैन करने को लेकर खबरें आ रही हैं.
टेलीग्राम ऐप पर भारत सरकार क्या एक्शन ले रही है?
भारतीय साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस बात की जांच शुरू कर दी है कि टेलीग्राम आईटी नियमों का उल्लंघन कर रहा है या नहीं. आरोप हैं कि इस ऐप का इस्तेमाल धोखाधड़ी और जुए जैसी आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है.
टेलीग्राम ऐप भारत में बैन हो जाएगा?
अगर यह स्पष्ट हो जाता है कि टेलीग्राम नियमों का उल्लंघन कर रहा है, भारत में यह सोशल मीडिया ऐप प्रतिबंधित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में टेलीग्राम के 50 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. ऐसे में टेलीग्राम ऐप को लेकर सरकार के इस कदम को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
टेलीग्राम सीईओ पावेल डुरोव पर क्या आरोप हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जांच के अंतिम फैसला नतीजों के आधार पर लिया जाएगा. गौरतलब है कि पावेल डुरोव को मानव तस्करी, ड्रग्स, आतंकवाद, धोखाधड़ी और साइबर खतरों के आरोप में फ्रांसीसी अधिकारियों ने पेरिस, फ्रांस के पास एक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था और यह घटनाक्रम अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आ गया था.
Telegram में आया यह खास फीचर, क्रिएटर्स के लिए ऐप से पैसा कमाना हुआ आसान, जानें तरीका
Telegram में AI का मिलेगा मजा, ऐप में Microsoft का जुड़ गया ये AI टूल
Telegram CEO: टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव फ्रांस में किए गए गिरफ्तार, पुलिस ने बताया ये कारण