Truecaller AI Voice Assistant: आप हर समय फोन अटेंड करने की स्थिति में नहीं होते हैं. कभी आराम कर रहे होते हैं, तो कभी कोई जरूरी काम. ऐसे में कितना अच्छा हो कि ऐसी स्थिति में जब कभी आपके फोन की घंटी बजे, तो आपकी जगह पर आपकी ही आवाज में कॉल करनेवाले से कोई बात कर ले. ताकि आपकी कॉल मिस भी न हो और आपको मैसेज भी मिल जाए.
Microsoft Azure AI Speech के साथ मिलाया हाथ
कॉलर आईडी सर्विस प्रोवाइडर प्लैटफॉर्म ट्रूकॉलर अपने यूजर्स को AI अपना वर्जन बनाने की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है. अपने AI वर्जन में यूजर अपनी रियल आवाज जोड़ सकेंगे. इससे कॉल आने पर एआई बिल्कुल आपकी आवाज में बात करेगा. ट्रूकॉलर को आमतौर पर फर्जी कॉल और स्पैम कॉल जैसी चीजों की पहचान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अब एआई वॉयस असिस्टेंट नाम की इस पहल के लिए ट्रूकॉलर ने Microsoft Azure AI Speech के साथ हाथ मिलाया है.
Truecaller AI Voice Assistant का कंसेप्ट क्या है?
ट्रूकॉलर एआई वॉयस असिस्टेंट फीचर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से यूजर की आवाज में कॉल करनेवाले से बात करेगा. कॉलर आईडी सर्विस ट्रूकॉलर यूजर्स को अपना एआई वर्जन बनाने की सुविधा देने जा रहा है. यूजर्स अपने एआई वर्जन में अपनी रियल आवाज जोड़ सकेंगे, इससे कॉल आने पर एआई हूबहू उसी आवाज में बात कर लेगा.
आपकी रियल आवाज का उपयोग करेगा AI
ट्रूकॉलर इजरायल के जनरल मैनेजर और प्रोडक्ट डायरेक्टर रफायल मेमून ने एक ब्लॉग में बताया है कि पर्सनल वॉयस फीचर हमारे यूजर्स को अपनी आवाज का उपयोग करने की इजाजत देता है, ताकि डिजिटल असिस्टेंट इनकमिंग कॉल पर बात करते समय बिल्कुल उनकी आवाज का उपयोग करे. ट्रूकॉलर का एआई वॉयस असिस्टेंट 2022 में आया था. इसकी सुविधा फिलहाल कुछ देशों में मिलती है. अभी तक ट्रूकॉलर में पहले से मौजूद एआई असिस्टेंट की आवाज में बात होती है, लेकिन जल्द ही यूजर इसमें अपनी आवाज सेट कर सकेंगे.
Truecaller AI Voice Assistant क्या है?
यह एक फीचर है जो आपकी आवाज में कॉल करनेवालों से बातचीत करता है, ताकि आप कॉल मिस न करें।
कैसे काम करता है?
यूजर्स अपनी असली आवाज को AI में जोड़ सकते हैं, जिससे AI कॉल आने पर उसी आवाज में बात करेगा।
Microsoft Azure AI Speech का क्या रोल है?
यह टेक्नोलॉजी Truecaller के AI Voice Assistant को पावर देती है।
यह फीचर कब से उपलब्ध है?
यह फीचर 2022 में लॉन्च हुआ था और फिलहाल कुछ देशों में उपलब्ध है।
क्या यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा?
जल्द ही, सभी यूजर्स को अपनी आवाज सेट करने की सुविधा मिलेगी।
फोन टैपिंग, इंटरसेप्शन की जानकारी आरटीआई के दायरे में नहीं, पढ़ें पूरी खबर