UPI Payments: यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के इस्तेमाल में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते अक्टूबर महीने में देशभर में यूपीआई के माध्यम से 16.58 अरब लेन-देन हुए हैं. इसका मूल्य लगभग 23.5 लाख करोड़ रुपये थी. यह जानकारी शुक्रवार को एनपीसीआई की ओर से दी गई. अप्रैल 2016 में जब यूपीआई शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, सितंबर की तुलना में अक्टूबर में लेन-देन की संख्या में 10 प्रतिशत और मूल्य में 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. एनपीसीआई द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, सितंबर की तुलना में अक्टूबर में लेन-देन की संख्या में 10 प्रतिशत और मूल्य में 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
UPI Payments: क्या कहते हैं NPCI के आंकड़े?
आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक यूपीआई लेन-देन की संख्या अक्टूबर में 535 मिलियन रही. इस दौरान औसत लेन-देन की वैल्यू 75,801 करोड़ रुपये प्रतिदिन रही. वहीं, सितंबर में औसत दैनिक लेन-देन की संख्या 501 मिलियन और मूल्य 68,800 करोड़ रुपये रहा था.
एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, बीते अक्टूबर में देश में यूपीआई के जरिये 16.58 अरब लेन-देन हुए, जिनकी वैल्यू लगभग 23.5 लाख करोड़ रुपये रही. बताते चलें कि अप्रैल 2016 में यूपीआई सेवा शुरू होने के बाद से अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में लेन-देन की संख्या में 10% और वैल्यू में 14% की वृद्धि हुई है.
New Rule: UPI पेमेंट को लेकर बदल गया यह नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
WhatsApp पर आयेगा ट्रैफिक चालान, UPI से होगा पेमेंट