20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आये Vivo V30 सीरीज के स्मार्टफोन्स

Vivo V30 Series Launched: वीवो ने वी 30 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को लॉान्च किया है, जिसमें वावो वी 30 और वीवो वी 30 प्रो शामिल हैं. इस फोन की खास बात यह है कि इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Vivo V30 Series Launched: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्रस वीवो ने आज यानी 7 मार्च को भारत में वीवो वी30 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज के तहत वीवो के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए है जिसमें में Vivo V30 और V30 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं. वीवो वी30 प्रो के लिए, कंपनी ने कैमरा फीचर्स को और इंहांस करने के लिए जर्मन ऑप्टिक्स ब्रांड जीस के साथ कोलैबोरेशन किया है जो पहले केवल कंपनी के फ्लैगशिप एक्स-सीरीज स्मार्टफोन में आते थे. आज के इस खबर में आपको वीवो वी30 सीरीज के हर एक फीचर और प्राइस के लिए बताने वाले है, तो इसके लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.

Vivo V30 Pro कीमत और स्टोरेज ऑप्शन

  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 33,999 रुपये
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 35,999 रुपये
  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – 37,999 रुपये

Vivo V30 स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले – 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED, FHD+ रेजोल्यूशन, 2,800nits पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
  • रैम – 8 जीबी/12 जीबी
  • स्टोरेज – 128GB/256GB
  • रियर कैमरा – OIS + 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ 50MP प्राइमरी
  • फ्रंट कैमरा – 50MP
  • बैटरी – 5000mAh
  • भंडारण – 80W वायर्ड
  • ओएस – एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटचओएस 14

Vivo V30 Pro कीमत और स्टोरेज ऑप्शन

  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 41,999 रुपये
  • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज – 46,999 रुपये

Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले – 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED, FHD+ रेजोल्यूशन, 2,800nits पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर – मीडियाटेक डाइमेंशन 8200
  • रैम – 8 जीबी/12 जीबी
  • स्टोरेज – 256GB/512GB
  • रियर कैमरा – OIS (सोनी IMX920) के साथ 50MP प्राइमरी + 50MP टेलीफोटो (2x ऑप्टिकल ज़ूम) + 50MP अल्ट्रा – वाइड एंगल
  • फ्रंट कैमरा – 50MP
  • बैटरी – 5000mAh
  • चार्जिंग – 80W वायर्ड
  • ओएस – एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटचओएस 14

Vivo V30 सीरीज पर मिल रहा ये ऑफर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वीवो वी30 सीरीज अब वीवो इंडिया ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. स्मार्टफोन की ओपन सेल 14 मार्च से शुरू हो रही है. शुरुआती ऑफर के लिए, वीवो वी30 और वी30 प्रो दोनों स्मार्टफोन एचडीएफसी और एसबीआई बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध होंगे. इसके अतिरिक्त, ग्राहक ट्रेड-इन सौदों पर 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं. दोनों स्मार्टफोन पर चुनिंदा बैंकों के साथ 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली मंथली ईएमआई का ऑप्शन भी है.

Also Read: Vivo V29e Review : 30 हजार रुपये की रेंज में आया रंग बदलने वाला वीवो का नया स्मार्टफोन कितना दमदार है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें