20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO ने 4G और 5G के बाद EV की दुनिया हिलाने की कर ली तैयारी, बढ़ा दी Ola-Ather की टेंशन

JioThings ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व्हीलर के लिए 4G एंड्रॉयड कलस्टर लॉन्च किया है. जियो के इस कदम में उसके ईवी इंडस्ट्री में एंट्री के तौर पर देखा जा रहा है. स्मार्ट डिजिटल कलस्टर क्या होते हैं और ये काम कैसे करते हैं? आइए जानते हैं-

What Is JioThings 4G Smart Android Digital Cluster & Smart Module: देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो सस्ते मोबाइल फोन और किफायती इंटरनेट डेटा के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में भी तहलका मचाने की तैयारी में है. आप गौर करेंगे कि इधर कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की अच्छी-खासी डिमांड बढ़ गई है. इनमें कई व्हीकल्स एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं और इनमें स्मार्टफोन से कनेक्टेड सपोर्ट भी रहता है. जियो ने यूजर्स की जरूरत को समझते हुए स्मार्ट मॉड्यूल और 4G एंड्रॉयड क्लस्टर लॉन्च किया है.

Ola और Ather को होगी टेंशन

JioThings ने टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए 4G एंड्रॉयड क्लस्टर पेश किया है. यह एक मेड इन इंडिया डिजिटल क्लस्टर है. जियो के इस कदम को उसके ईवी सेक्टर में प्रवेश के रूप में देखा जा रहा है. जियो का स्मार्ट मॉड्यूल और 4G एंड्रॉयड क्लस्टर दोपहिया वाहन में लगाया जाता है. जियो ने इसके लिए मीडियाटेक के साथ समझौता किया है. जियो ने यह प्रोडक्ट लॉन्च कर Ola और Ather जैसे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की स्थापित कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है.

Ratan Tata की कंपनी रोकेगी Mukesh Ambani की JIO का विजय रथ, Airtel भी टेंशन में

Mark Zuckerberg लेकर आये सबसे बड़ा और सबसे पावरफुल Open Source AI

WhatsApp से फाइल कीजिए ITR, यह तरीका है बड़ा आसान

Starlink Satellite Internet: एलन मस्क ने शुरू कर दी गजब की सर्विस, बिना सिम एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी पकड़ेगी रफ्तार

जियो 4जी एंड्रॉयड क्लस्टर क्या है?

जियो का 4जी एंड्रॉयड क्लस्टर एक मेड इन इंडिया ऑटोमोटिव ऐप सूट है. इसकी मदद से जियो के ग्राहक JioSaavn, JioXploR, Jio Voice Assistant जैसी सर्विसेस का लाभ उठा सकेंगे. जियो थिंग्स AvniOS स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर पर आधारित है. जियो का यह स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर रियल टाइम डेटा एनालिसिस करता है. व्हीकल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इसमें अनूठा इंटरफेस मिलता है. डिजिटल क्लस्टर को आप व्हीकल का फेस कह सकते हैं. इसमें यूजर को व्हीकल की स्पीड और गियर के साथ कई तरह की जानकारी मिलती है. वहीं, स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर इसके आगे का काम करनेवाली मशीन है. इसमें जियो यूजर को वॉइस कॉलिंग के साथ मैप और 4जी कनेक्टिविटी भी मिलती है.

Technology Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें