22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp चलाएं बिना इंटरनेट के, ये रही कमाल की ट्रिक

WhatsApp Trick : व्हाट्सऐप का खास फीचर है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इसके जरिये आप बिना इंटरनेट के भी व्हाट्सऐप चला सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे-

WhatsApp Trick : व्हाट्सऐप की एक सीक्रेट ट्रिक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इसके जरिये आप बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किये इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि जब इंटरनेट कनेक्शन ही नहीं होगा, तो आखिर कैसे व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हम आपको बताते हैं ऐप के एक आसान फीचर के बारे में-

कमाल का फीचर

WhatsApp का एक Proxy फीचर आता है. मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा, जो व्हाट्सऐप का मालिकाना हक रखती है, ने पिछले साल यह कमाल का फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल जब इंटरनेट से कनेक्ट न हो, तो आपको अपने ऐप को प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा.

WhatsApp स्टोरेज हुआ फुल! बैकअप के लिए अपनाए ये टिप्स, तरीका है बड़ा आसान

प्रॉक्सी फीचर ऐसे यूज करें

व्हाट्सऐप पर प्रॉक्सी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपका ऐप अपडेटेड, यानी लेटेस्ट वर्जन वाला होना चाहिए. सबसे पहले आपकाे ऐप ओपन करना होगा. ऐप में ऊपर दिखाई दे रहे तीन डॉट्स पर जाना है. उसे क्लिक कर सेटिंग के विकल्प पर जाना है. सेटिंग पर क्लिक करके स्टोरेज और डेटा विकल्प पर जाएं और उसे क्लिक करें. अब फिर प्रॉक्सी के विकल्प पर क्लिक करें और इसके बाद सेट प्रॉक्सी ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आपको एक प्रॉक्सी एड्रेस डाल कर उसे सेव करना है. अब अगर आप ग्रीन मार्क देखें, तो इसका मतलब है कि आप प्रॉक्सी नेटवर्क से जुड़ गए हैं. इसके बाद भी अगर आप कॉल्स या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं, तो आप पास लॉन्ग प्रेस कर उस प्रॉक्सी एड्रेस को हटा सकते हैं और नया प्रॉक्सी एड्रेस सेव कर सकते हैं.

प्रॉक्सी नेटवर्क कैसे मिलेगा?

व्हाट्सऐप को बिना इंटरनेट के आप प्रॉक्सी नेटवर्क से यूज कर सकते हैं. प्रॉक्सी नेटवर्क को आप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स या सर्च इंजन की मदद से सर्च कर सकते हैं. ऐसे नेटवर्क को इस्तेमाल करते हुए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यह एक भरोसेमंद सोर्स के जरिये क्रिएट किया गया हो.

WhatsApp Channel का मालिक किसी को भी बना सकेंगे आप, आ रहा नया फीचर

प्राइवेसी का खतरा

व्हाट्सऐप प्रॉक्सी फीचर को लेकर सबसे पहले आपके मन में सवाल उठेगा कि इससे यूजर की प्राइवेसी को तो खतरा नहीं होगा. आपको बता दें कि मेटा ने यह फीचर रॉल-आउट करते हुए बताया था कि इसमें यूजर्स की प्राइवेसी सेफ रहेगी. मतलब यह हुआ कि आप भले ही प्रॉक्सी फीचर के जरिये नेटवर्क ऐक्सेस कर रहे हों, पर कोई भी दूसरा शख्स आपके मैसेज या कॉल्स को ऐक्सेस नहीं कर पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें