20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर आया ChatGPT सपोर्ट! यह नंबर डायल कर शुरू होगी चैट

WhatsApp ChatGPT Support: व्हाट्सऐप यूजर्स अब OpenAI के ChatGPT के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने एक नंबर भी जारी किया है.

WhatsApp New Update: WhatsApp New Update: इंस्टैंट मैसेंजर व्हाट्सऐप (WhatsApp Instant Messenger) ने नये साल से पहले अपने यूजर्स के लिए एक शानदार अपडेट (WhatsApp Update) पेश किया है. अब आप एक खास नंबर पर मैसेज भेजकर सीधे चैटजीपीटी (ChatGPT) से बात कर सकते हैं. यह नया फीचर चैटिंग को और भी रोचक और सरल बनाएगा. इसके साथ ही व्हाट्सऐप में एआई (AI) टेक्नोलॉजी को एक नयी दिशा देगा. इस अपडेट के जरिये यूजर्स अब व्हाट्सऐप पर AI-पावर्ड चैटबॉट से सीधे चैट कर सकते हैं, जिससे उन्हें तेज और सटीक उत्तर मिलेंगे.

WhatsApp चैट पर पूछें ChatGPT से सवाल

ChatGPT का उपयोग WhatsApp पर करने के लिए, आपको सबसे पहले एक खास नंबर पर संपर्क करना होगा. इस नंबर को डायल करने के बाद, आपके WhatsApp पर एक वेलकम मैसेज आयेगा. फिर, आप अपने सवाल चैट के माध्यम से सीधे पूछ सकते हैं. यह सेवा AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) तकनीक का उपयोग करती है, जो आपके सवालों के त्वरित और सटीक उत्तर देती है.

WhatsApp पर ChatGPT यूज करने के लिए इस नंबर पर भेजें मैसेज

व्हाट्सऐप पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए एक डेडिकेटेड कॉन्टैक्ट नंबर जारी किया गया है. दुनियाभर के यूजर्स चैटजीपीटी को 1-800-242-8478 पर मैसेज भेजकर ऐक्सेस कर सकते हैं. यह अपडेट मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप में एआई टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

WhatsApp पर ChatGPT का उपयोग कैसे करें?

व्हाट्सऐप पर चैटजीपीटी का अपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको ChatGPT के लिए निर्धारित नंबर को अपने फोन में सेव करना है. सेव किये गए नंबर पर Hi या Hello भेजना है. आपके सवालों के आधार पर ChatGPT तुरंत उत्तर देगा. यह सर्विस पढ़ाई, तकनीकी जानकारी, व्यवसाय, यात्रा सुझाव और रोजमर्रा के सवालों के लिए उपयोगी है. ChatGPT का यह फीचर कई भाषाओं में काम करता है, जिससे आप हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में चैट कर सकते हैं.

Beware Of WhatsApp Scam: एक मैसेज बन गया आफत, लुट गए 4 करोड़

WhatsApp New Features: 4 नये धांसू फीचर्स बदल देंगे कॉल से लेकर चैटिंग तक का एक्सपीरिएंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें