19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के सदर अस्पताल में बनेगी 10 बेड की PCU, अत्यंत गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को लिया जायेगा भर्ती

धनबाद के सदर अस्पताल में विशेष पैलिएटिव केयर यूनिट (पीसीयू) बनाया जाएगा. यहां इलाज के साथ घर जैसी देखभाल हो सकेगी. अस्पताल में दूसरे तल में पीसीयू यूनिट बनायी जायेगी. कुल 10 बेड की पीसीयू तैयार करने की योजना है.

Dhanbad News: अत्यंत गंभीर और लाइलाज बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को दर्द से राहत देने के लिए कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में विशेष पैलिएटिव केयर यूनिट (पीसीयू) बनाया जाएगा. यहां इलाज के साथ घर जैसी देखभाल हो सकेगी. अस्पताल में दूसरे तल में पीसीयू यूनिट बनायी जायेगी. कुल 10 बेड की पीसीयू तैयार करने की योजना है. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से 15 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. अधिकारियों के अनुसार जनवरी 2023 तक यहां पीसीयू तैयार कर ली जायेगी.

क्या है पैलिएटिव केयर यूनिट

कैंसर व अन्य गंभीर रोगों में जहां अंतिम चरण का इलाज भी खत्म हो जाता है, वहां कई बार मरीजों के असहनीय दर्द सहना पड़ता है. ऐसे में मरीज अस्पताल छोड़ अपने परिजनों के साथ रहने की बात करता है. ऐसे में पैलिएटिव केयर यूनिट में मरीज को भर्ती कर उनका दर्द दूर कर घर जैसा आराम व सुविधाएं दी जाती हैं, ताकि उनका अंतिम समय कष्टदायक न हो. पीसीयू में रोगी की परेशानी के आधार पर उनकी समस्याओं का हल निकाला जाता है.

इन बीमारियों में है मददगार

पैलिएटिव केयर यूनिट कैंसर, एड्स, हृदय, गुर्दा फेल या कोमा के मरीजों के लिए मददगार है. इसके अलावा ऐसी बीमारियां, जिसमें डॉक्टर द्वारा मरीज को जवाब दे दिया गया है, ऐसे लोगों को पीसीयू में भर्ती लिया जाएगा.

Also Read: ‘हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ’ जन आक्रोश रैली में पूर्व सीएम रघुवर दास ने की आरोपों की बौछार, कही यह बात
पीसीयू में लगी होंगी लाइफ सेविंग मशीनें

सदर अस्पताल में बनने वाली पीसीयू में उच्च स्तरीय मेडिकल उपकरणों से लैस होगी. यहां लाइफ सेविंग मशीनें लगाई जायेंगी. अस्पताल में लाइफ स्पोर्ट मशीन, वैंटिलेटर पहले से ही मौजूद है. जबकि अन्य मशीनों के लिए खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां मरीजों के लिए सरकार की ओर से जीवन रक्षक दवा भी कम कीमत पर उपलब्ध करायी जायेंगी.

एनआइसीयू के लिए सदर अस्पताल पहुंची वार्मर मशीन

धनबाद सदर अस्पताल में नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआइसीयू) शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके लिए अहम वार्मर मशीन सदर अस्पताल पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मुख्यालय से सदर में एनआइसीयू के लिए चार वार्मर मशीन भेजी गई है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार जल्द ही वार्मर मशीन के संचालन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. एनआइसीयू यूनिट में डॉक्टर व चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति के बाद सदर अस्पताल में सेवा शुरू कर दी जाएगी.

डॉक्टरों से आठ घंटे ही ली जाएगी सेवा 12 घंटे का ड्यूटी चार्ट वापस लिया

धनबाद सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों से आठ घंटे ही सेवा ली जाएगी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा डॉक्टरों से 12 घंटे सेवा लेने के लिए तैयार किए गए ड्यूटी चार्ट को बुधवार को वापस ले लिया गया. अब नए सिरे से डॉक्टरों के लिए आठ घंटे का ड्यूटी चार्ट बनाया गया है. इस संबंध में सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टराें के विरोध को देखते हुए 12 घंटे कार्य का ड्यूटी चार्ट को वापस ले लिया गया है. सदर अस्पताल के डॉक्टरों से पहले की तरह आठ घंटे सेवा ली जाएगी. बता दें कि सदर अस्पताल में नियुक्त उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार द्वारा डॉक्टरों के लिए 12 घंटे का रोस्टर तैयार किया गया था. इसका डॉक्टरों ने विरोध किया था. बुधवार को इस संबंध में डॉक्टरों ने सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें