10 November History: आज भारत में परिवहन दिवस मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी 10 नवंबर को बड़े ही धूमधाम से परिवहन दिवव सेलिब्रेट किया जा रहा है. इसके साथ ही यूनेस्को (UNESCO) की तरफ से आज के दिन पूरी दुनिया में ‘शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस’ मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं 10 नवंबर के दिन क्या-क्या हुआ था.
भारत में मनाया जाता है परिवहन दिवस
दरअसल 10 नवंबर को भारत में परिवहन दिवस मनाया जाता है. जहां एक ओर सड़क, रेल, हवा और जल परिवहन के विस्तार को विकास से जोड़कर देखा जाता है तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरण पर इसका दुष्प्रभाव भी देखने को मिलता है.
पहली बाइक
गौरतलब है कि आज यानी 10 नवंबर को सिर्फ परिवहन दिवस नहीं है. बल्कि आज ही के दिन विश्व की पहली मोटरसाइकिल लॉन्च की गई थी.
Also Read: Varanasi: काशी में इन जगहों पर घूमना मना है, रात होते ही सुनाई देती हैं सिसकियां!10 नवंबर के दिन क्या-क्या हुआ था
बता दें 10 नवंबर के दिन 1659 में शिवाजी ने प्रतापगढ़ किले के निकट अफजल खान को मार गिराया था.
आज ही के दिन 1698 में कलकत्ता को ईस्ट इंडिया कंपनी को बेच दिया गया था.
1848 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता सुरेंद्रनाथ बनर्जी का जन्म हुआ था.
1885 में गोटलिएब डेमलेर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल लॉन्च की थी.
1908 में कन्हाई लाल दत्त ने भारत की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झुलकर शहादत दी थी.
1920 में राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता और भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी का जन्म हुआ था.
1983 में आज ही के दिन बिल गेट्स ने विंडोज 1.0 सार्वजनिक रूप से पेश किया था.
1990 में चंद्रशेखर भारत के 8वें प्रधानमंत्री बने थे.
आज ही के दिन 2000 में गंगा-मेकांग संपर्क परियोजना का कार्य शुरू हुआ. इसमें भारत म्यांमार, थाईलैंड, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम शामिल हैं.
2001 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था.
2006 में श्रीलंका के तमिल समर्थक सांसद एन रविराज की हत्या हुई थी.
2008 में भारत कतर संबंधों को रणनीतिक गहराई देते हुए दोनों देशों ने मस्कट में रक्षा और सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.