19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand: हल्द्वानी में अयोजित रैली में 10 से 15 हजार युवाओं ने लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रामलीला मैदान, हल्द्वानी, में नकल विरोधी कानून लागू करने के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आयोजित आभार रैली में प्रतिभाग कर जनसभा को संबोधित किया.

Haldwani: युवाओं के भविष्य को सुरक्षित एवं परीक्षा में पारदर्शिता के लिए मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि ग्रुप ‘ग’ की कोई भी परीक्षा चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही हो. सभी परीक्षाओं में इंटरव्यू की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी जाए. इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी सम्मिलित होंगे अर्थात् जेई जैसे तकनीकी पदों में भी इंटरव्यू की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी. उच्च पदों में जहां इंटरव्यू जरुरी हो, जैसे- P.C.S. या अन्य उच्च पद वहां भी इंटरव्यू का प्रतिशत कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाए. इंटरव्यू में किसी भी अभ्यर्थी को यदि 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा.

भव्य स्वागत से मैं, अभिभूत

हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं का अभिनंदन स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी में युवाओं द्वारा किए गए इस भव्य स्वागत से मैं, अभिभूत हूं. उन्होंने कहा कड़ी मेहनत के दम पर परीक्षा देने वाले नौजवान के हक पर कोई डाका डाले तो उस बच्चे को और उसके माता पिता को कैसा लगता होगा. आपके हिस्से की सफलता का कोई और लाभ न उठा सके इसके लिए हम कड़े से कड़ा कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इन्हीं कदमों के अंर्तगत प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए हमने देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है. ये कानून नकल माफिया को उसके गिरेबान से पकड़कर , घसीटता हुआ काल कोठरी के अंदर तक ले जायेगा. मेरे युवा साथियों, आप लोग अब निश्चिंत रहें, अब मेरे किसी भी युवा साथी के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.

युवाओं का जोश देखने लायक

आज हल्द्वानी में हजारों की संख्या में युवाओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया. नकल विरोधी कानून पर युवाओं का जोश देखते ही बनता था. हल्द्वानी में आयोजित आभार रैली में लगभग 10 से 15 हज़ार युवा थे. नक़ल विरोधी कानून लाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने के लिए हल्द्वानी में जनसैलाब उमड़ा. वहा मौजूद युवा बोले कि युवा मुख्यमंत्री ही समझ सकता है युवाओं का मुद्दा. सीएम पुष्कर सिंह धामी युवाओं के हित में निर्णय लें रहे हैं. समय पर परिक्षाओं का आयोजन बहुत जरुरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें