15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी, कर्रा, तोरपा, रनिया, मुरहू, अड़की में 28 जगहों पर 14 मार्च से 5 अप्रैल तक निषेधाज्ञा, जानें कारण

खूंटी जिला के खूंटी, कर्रा, तोरपा, रनिया, मुरहू और अड़की में कुछ जगहों पर 14 मार्च से 5 अप्रैल तक के लिए निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. खूंटी के अनुमंडल दंडाधिकारी अनिकेत सचान ने यह आदेश जारी किया है. इस संबंध में प्रशासन की ओर से शनिवार को अखबारों में एक विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया गया है.

झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला के खूंटी, कर्रा, तोरपा, रनिया, मुरहू और अड़की में कुछ जगहों पर 14 मार्च से 5 अप्रैल तक के लिए निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. खूंटी के अनुमंडल दंडाधिकारी अनिकेत सचान ने यह आदेश जारी किया है. इस संबंध में प्रशासन की ओर से शनिवार को अखबारों में एक विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया गया है. इसके मुताबिक, कम से कम 28 जगहों पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निषेधाज्ञा लगा दी गयी है.

खूंटी में 28 केंद्रों पर होगी मैट्रिक, इंटर की परीक्षा

अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दंडाधिकारी खूंटी कार्यालय की गोपनीय शाखा ने अखबारों में जो विज्ञापन प्रकाशित करवायी है, उसमें कहा गया है कि झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council – JAC) रांची की ओर से 14 मार्च 2023 से माध्यमिक एवं इंटर की परीक्षा करायी जा रही है. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.

Also Read: Jharkhand Naxal News: खूंटी में सुरक्षा बलों ने PLFI के 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियार सहित पर्चा बरामद
पहली पाली में मैट्रिक, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक करायी जायेगी. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से अपराह्न 1:05 बजे तक और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5:20 बजे तक खूंटी जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी.

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की वजह से लगायी गयी है निषेधाज्ञा

कदाचारमुक्त, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से खूंटी के तोरपा, रनिया, मुरहू और अड़की के कुछ इलाकों में 14 मार्च से 5 अप्रैल तक सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. जिन जगहों पर निषेधाज्ञा लगायी गयी है, उसकी सूची इस प्रकार है :

  • बिरसा कॉलेज, खूंटी

  • उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, खूंटी

  • राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, खूंटी

  • एसएस उच्च विद्यालय, खूंटी

  • राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, खूंटी

  • आरसी बालक मध्य विद्यालय, खूंटी

  • उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका मध्य विद्यालय, खूंटी

  • उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अनिगड़ा

  • लोयोला उच्च विद्यालय, खूंटी

  • उच्च विद्यालय, कर्रा

  • राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कर्रा

  • आरसी बालिका मध्य विद्यालय, कर्रा

  • आरसी बालक मध्य विद्यालय, कर्रा

  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कर्रा

  • श्री हरि उच्च विद्यालय, तोरपा

  • संत जोसेफ उच्च विद्यालय, तोरपा

  • राजकीयकृत मध्य विद्यालय, तोरपा

  • संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, तोरपा

  • संत तेरेसा बालिका मध्य विद्यालय, तोरपा

  • एसएस उच्च विद्यालय, रनिया

  • राजकीयकृत मध्य विद्यालय, रनिया

  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रनिया

  • संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय, मुरहू

  • लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मुरहू

  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुरहू

  • राजकीयकृत मध्य विद्यालय, अड़की

  • केबी उच्च विद्यालय, अड़की

  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अड़की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें