17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा : दो नकाबपोशों ने सुबह सात बजे पिस्तौल का भय दिखाकर सरकारी सेवक के घर में की लूट-पाट

पीड़िता ज्योति वंदना ने बताया कि हाल ही में घर में टीवी चलाने के लिए इंटरनेट का कनेक्शन लिया है. इसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों के भागने के क्रम में उसका एक बैग छूट गया है, जिसमें इंटरनेट व वाय-फाय कंपनी का आइ कार्ड मिला है.

जामताड़ा : सावधान! यदि आप अपने घरों में इंटरनेट कनेक्शन या वाय-फाय की सुविधा ले रहे हैं तो आपके घर पर कनेक्शन देने आ रहे लोगों से सतर्क रहें. क्याेंकि मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे डीडीसी आवास के समीप एक घर में दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की अंजाम दिया है, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों का एक बैग छूट गया, जिसमें एक कंपनी का वाय-फाय, इंटरनेट कनेक्शन देने वाले कर्मी का आइ कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. बता दें कि डीसी, एसपी आवास के पीछे व डीडीसी आवास के समीप सरकारी कर्मी गौतम कुमार चौबे के आवास में पिस्तौल का भय दिखाकर दो बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान बदमाशों ने पति-पत्नी के तीन मोबाइल, एक रुपये का एक बंडल व दोनों के बॉयलेट लेकर भाग निकले. घटना के दौरान उक्त मकान में गौतम कुमार चौबे, उनकी पत्नी ज्योति वंदना व पुत्री घर पर मौजूद थीं. गौतम कुमार चौबे ने घटना के बारे में बताया कि सुबह सात बजे मुख्य गेट पर आवाज देकर दो लोग अंदर प्रवेश किया. अंदर प्रवेश करते ही मैंने विरोध किया तो दो में से एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकालकर कनपटी में सटाते हुए रस्सी से बांध दिया और शांत रहने की हिदायत दी. इसके बाद सामान लेकर दोनों आरोपी घर से बाहर निकाल गये. इस दौरान पति-पत्नी को धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में जानकारी दी तो जान से मार दूंगा. इसके बाद एक बाइक से दोनों भाग निकले.

पुलिस ने छुटे हुए बैग से दो बाइक का नंबर प्लेट, कंपनी कर्मी का आइ कार्ड किया है बरामद

लुटेरे के एक बैग में दो बाइक के नंबर प्लेट (एक बंगाल व एक जामताड़ा का ) व एक इंटरनेट कंपनी के कर्मी का आई कार्ड घर पर छूट गया. सूचना मिलते ही जामताड़ा टाउन थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित से सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त की. वहीं बदमाशों के छूटे बैग को जब्त कर अनुसंधान शुरू किया. गौतम कुमार चौबे के आवेदन पर जामताड़ा थाना कांड संख्या 150- 2023 दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. बता दें कि पीड़ित गौतम कुमार चौबे व उनकी पत्नी ज्योति वंदना दोनों सरकारी कर्मचारी हैं.

पीड़ित ने लिया था घर में इंटरनेट का कनेक्शन

पीड़िता ज्योति वंदना ने बताया कि हाल ही में घर में टीवी चलाने के लिए इंटरनेट का कनेक्शन लिया है. इसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों के भागने के क्रम में उसका एक बैग छूट गया है, जिसमें इंटरनेट व वाय-फाय कंपनी का आइ कार्ड मिला है. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है. कहीं न कहीं इंटरनेट कनेक्शन देने वाला ही लूट पाट किया है. उन्होंने बदमाशों को पहचानने का दावा भी किया है.

कहते हैं थाना प्रभारी

जामताड़ा के थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़ित के घर से बदमाशों के छुटे एक बैग बरामद किया गया है. बैग में दो बाइक का नंबर प्लेट व एक कंपनी का आइ कार्ड मिला है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Also Read: जामताड़ा : सहायक अध्यापक 19 जनवरी को करेंगे विधानसभा का घेराव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें