12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda Activa 125 Review: एक्टिवा का नया अवतार देखा आपने? स्कूटर काे मार्केट में इन ऑप्शंस से करना होगा मुकाबला

Honda Activa 125 2023 Review: होंडा ने अपने नये स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल, अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, फ्रंट अलॉय व्हील 12-इंच और रियर अलॉय व्हील 10-इंच के दिये गए हैं.

New Honda Activa 125 H-Smart: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा 125 का नया एडिशन पेश कर दिया है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 78,920 रुपये है. भारतीय बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला टीवीएस, यामाहा, सुजुकी और हीरो जैसी कंपनियों के स्कूटर्स के साथ होगा. होंडा के नये स्कूटर में मिलनेवाले खास फीचर्स के बारे में आइए जानते हैं-

होंडा ने अपने नये स्कूटर को अंडरबोन फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट-टाइप सीट, सिल्वर ग्रैब रेल, अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, फ्रंट अलॉय व्हील 12-इंच और रियर अलॉय व्हील 10-इंच के दिये गए हैं. इस स्कूटर का वजन 111 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर की है.

Also Read: Hero Splendor को टक्कर देने आयी Honda Shine 100 बाइक, जानिए किसमें कितना है दम

न्यू होंडा एक्टिवा स्कूटर का इंजन बीएस-6 फेज-2 मानक वाला है. 124 सीसी का यह एयर-कूल्ड इंजन 6500 rpm पर 8.18 hp की अधिकतम पावर और 5000rpm पर 10.3Nm तक का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. ईजी ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

New Honda Activa 125 की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटे की है और यह स्कूटर 50-60 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देने में सक्षम है. कंपनी ने इसे 78,920 रुपये और इसके टॉप मॉडल को 88,093 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है. इस स्कूटर की डिलीवरी जल्द शुरू होगी. होंडा की नयी एक्टिवा 125 को टीवीएस जुपिटर 125, हीरो डेस्टिनी, सुजुकी ऐक्सेस 125 और यामाहा फैसिनो 125 जैसे स्कूटर्स से मुकाबला करना होगा.

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने बताया कि 2023 एक्टिवा 125 अप्रैल से लागू होने जा रहे नये उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है. यह स्कूटर सख्त उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ उतारा गया है. उन्होंने कहा, इस नये मॉडल के साथ हमने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे ग्राहक नये मानकों पर खरा उतरने के साथ एक बेहतर अनुभव भी प्राप्त कर सकें. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें