21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बेतला नेशनल पार्क में जंगली जानवरों की 24 घंटे हो रही निगरानी, अब शिकारियों की खैर नहीं

होली को देखते हुए बेतला नेशनल पार्क की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यहां के जंगली जानवरों का शिकार न हो, इसके लिए 24 घंटे निगरानी हो रही है. वहीं, कैमरा ट्रैप और सर्विलांस से भी इसकी निगरानी की जा रही है. बता दें कि होली के समय जंगली जानवरों का शिकार काफी होता है.

बेतला (लातेहार), संतोष कुमार : झारखंड के बेतला नेशनल पार्क में होली में जंगली जानवरों के शिकार की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गयी है. जंगल के चप्पे-चप्पे पर वनरक्षी एवं ट्रैकर गार्ड को तैनात कर दिया गया है. शिकार पर अंकुश लगाने के लिए दिन-रात निगरानी की जा रही है. इस दौरान विभाग के सभी कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है. उन्हें 24 घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है .जहां चार टीम में शामिल वनकर्मी विभाग की सुरक्षा में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहीं, कैमरा ट्रैप, सर्विलांस से निगरानी की जा रही है.

होली के समय शिकारियों की बढ़ती है गतिविधियां

बताया जा रहा है कि होली के समय में शिकारी गतिविधि बढ़ जाती है. शराब के नशे में धुत कई लोग जंगल में शिकार करने की मन बना लेते हैं. इसे देखते हुए इस बार वन विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है. शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों का शिकार न हो. इसको देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बेतला नेशनल पार्क में सुरक्षा बढ़ायी गयी है. रेंजर शंकर पासवान के नेतृत्व में रात्रि गश्ती भी की जा रही है. लगातार हो रही गश्ती से शिकारियों के हौसले पस्त हो गये हैं. जंगल के अलावे बेतला नेशनल पार्क से सटे आस-पास के गांव में भी वन विभाग के कर्मी अलग-अलग टुकड़ियों में भ्रमण कर रहे हैं. वहीं, गुप्तचरों को भी सक्रिय कर दिया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

किसी भी तरह के अप्रिय घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया है. वहीं, सभी विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को लगातार मोबाइल को ऑन रखने को कहा गया है. पदाधिकारियों की मानें, तो सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत की गयी है कि कोई भी शिकारी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकेगा. रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि जंगल की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. उनके दिशा-निर्देश पर जंगल को बचाने के लिए वन कर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं.

Also Read: Prabhat Khabar Impact: झारखंड के हरा राशन कार्डधारियों को होली का तोहफा, जल्द मिलेगा 6 माह का एकमुश्त चावल

जंगल के बाहर निकलने वाले जानवर पर भी रखी जा रही है विशेष नजर

बेतला नेशनल पार्क से बाहर जंगली जानवरों के भटकाव न हो इसके लिए इस बार विशेष प्रबंध की जा रही है. बेतला नेशनल पार्क से जंगली जानवर का भटकाव चारा और पानी की खोज में होने की सूचना मिलती रहती है. इसको देखते हुए सभी संभावित ठिकानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गयी है. जैसे ही कोई जंगली जानवर पार्क से बाहर निकलता है इसकी सूचना वन कर्मियों के द्वारा वरीय पदाधिकारियों को दी जाती है. वहीं, वन कर्मियों द्वारा उन जंगली जानवरों पर पूरी नजर रखी जाती है. ऐसा प्रयास किया जाता है कि दोबारा उन्हें शीघ्र ही जंगल की ओर लौटा दिया जाए.

डिप्टी डायरेक्टर ने लिया जायजा

पलामू टाइगर रिजर्व के कोरिया के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने बेतला नेशनल पार्क का जायजा लिया. उन्होंने पार्क के सभी महत्वपूर्ण ठिकानों का भ्रमण करके जानकारी हासिल करने के बाद रेंजर शंकर पासवान सहित अन्य बनने पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. मौके पर वनपाल उमेश दुबे, संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें