11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा से तमिलनाडु जा रहे 24 युवक- युवतियां मानव तस्करी से बचे, लातेहार पुलिस ने बस को किया जब्त

Human trafficking, Jharkhand news, Latehar news, लातेहार : गढ़वा से काम के बहाने तमिलनाडु ले जा रहे 3 नाबालिग समेत 24 युवक- युवतियों को लातेहार थाना की पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल में आने से बचाया. इसमें 3 नाबालिग समेत 13 युवती एवं 8 युवक शामिल है. सभी को तमिलनाडु से ही भेजी गयी एक सुरक्षित बस (TN38 BW 4887) से ले जाया जा रहा था.

Human trafficking, Jharkhand news, Latehar news, लातेहार : गढ़वा से काम के बहाने तमिलनाडु ले जा रहे 3 नाबालिग समेत 24 युवक- युवतियों को लातेहार थाना की पुलिस ने मानव तस्करों के चंगुल में आने से बचाया. इसमें 3 नाबालिग समेत 13 युवती एवं 8 युवक शामिल है. सभी को तमिलनाडु से ही भेजी गयी एक सुरक्षित बस (TN38 BW 4887) से ले जाया जा रहा था.

लातेहार पुलिस अधीक्षक (SP) प्रशांत आंनद को गुप्त सूचना मिली थी कि बस से कुछ मजदूरों को काम कराने के बहाने दूसरे राज्य भेजा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने शहर के थाना चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान इन युवक-युवतियों को मानव तस्करों के चंगुल में जाने से बचाया.

मालूम हो कि काम के लिए राज्य से बाहर भेजे जाने के लिए श्रम विभाग का पत्र जरूरी है. लेकिन, इनलोगों के पास गढ़वा जिला के श्रम विभाग से बाहर जाने का कोई सरकारी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है. सभी को तमिलनाडु में सिलाई- बुनाई के काम में लगाने के लिए ले जा रहे थे.

Also Read: नये साल के पहले दिन खरसावां के शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलि, DC- SP ने तैयारियों का लिया जायजा

तमिलनाडु में बनारी अमन, आंनद वन, विकेश तथा अमर अमाड़ी सिलाई कंपनी में काम के लिए भवनाथपुर की काजल कुमारी द्वारा भेजा जा रहा था. काजल कुमारी बनारी अमन कंपनी में सुपरवाइजर का काम करती है. इसने ही सभी को वहां ले जाने के लिए संपर्क किया था. सभी लोग गढ़वा जिला के भंडरिया, भवनाथपुर, बरडीहा और घुरकी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों की रहने वाली है.

सदर थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि नाबालिगों बच्चियों के अलावा शेष लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बस के चालक और उप चालक को हिरासत में रख कर पूछताछ की जा रही है. श्री गुप्ता ने बताया कि तीनों नाबालिगों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें