20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 National Games: वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी गोरा ने जीता गोल्ड, राजस्थान पुलिस में खुशी की लहर

अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी गोरा के गोल्ड मेडल के साथ राजस्थान राजस्थान वुशु टीम ने 36वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान की टीम ने एक गोल्ड व चार कांस्य पदक के साथ कुल पांच पदक अपने नाम किये.

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित 36 National Games 2022 का समापन हो चुका है. जिसमें 61 गोल्ड, 35 सिल्वर और 32 कांस्य पदक के साथ सेना ने मेडल तालिका में पहले स्थान पर अपना कब्जा किया. नेशनल गेम्स में वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी गोरा ने गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान पुलिस का नाम रोशन किया है. उनके गोल्ड जीतने से राजस्थान पुलिस में जश्न का माहौल है.

नेशनल गेम्स में राजस्थान वुशु टीम का शानदार प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी गोरा के गोल्ड मेडल के साथ राजस्थान राजस्थान वुशु टीम ने 36वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान की टीम ने एक गोल्ड व चार कांस्य पदक के साथ कुल पांच पदक अपने नाम किये.

Also Read: झारखंड की बेटियां खुद किराया देकर पहुंची अहमदाबाद, नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर जीता गोल्ड

गोल्ड जीतने के बाद क्या बोले मुकेश चौधरी

मुकेश चौधरी गोरा ने कहा कि नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतना उनके लिए बेहद सुखद अनुभव रहा. बताया, इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच राजेश कुमार टेलर को दिया. कहा, मेरी सफलता के पीछे कोच का भरपूर योगदान रहा. उनके मार्गदर्शन में मैंने खूब प्रैक्टिस किया था. इसका फल मिला और मैंने गोल्ड जीता, जो गौरव की बात है. अब मेरा लक्ष्य इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रौशन करना है.

मुकेश चौधरी की उपलब्धियां

राजस्थान पुलिस में सब इन्स्पेक्टर रैंक में पदस्थापित वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी गोरा ने इससे पहले भारत के अलावा विदेशों में भी मेडल जीते. उन्होंने विभिन्न चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते. एशिया कप, दक्षिण एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप, सुपर फाइट लीग और मैट्रिक्स फाइट नाइट सहित कई पेशेवर इवेंट्स में वे अपना दम दिखा चुके हैं.

मुकेश चौधरी गोरा को बधाईयों का तांता

मुकेश चौधरी गोरा को गोल्ड जीतने के बाद राजस्थान वुशु संघ के मुख्य सरंक्षक कृषि मंत्र लालचंद कटारिया, भारतीय वुशु संघ के सीईओ सुहेल अहमद, द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुलदीप हांडू, हीरानंद कटरिया अध्यक्ष राजस्थान वुशु संघ, ममता वर्मा महासचिव राजस्थान वुशु संघ, राजस्थान टीम कोच राजेश कुमार टेलर, सहायक कोच विष्णु जोशी, महिला टीम कोच प्रियंका सैनी, व तालू कोच मंजीत सिंह को संरक्षक राजाराम मील, विधायक गंगादेवी, चेयरमैन के सी घुमरिया ने उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें