गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर 1 स्थित ईंट भट्ठे के पास 8 दिसंबर को एक सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट की घटना हुई थी. बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी पर तमंचा सटाकर 5000 नकदी, 2 लाख का जेवरात और बाइक की लूट की थी. सर्राफा व्यवसायी राजेश गुप्ता के साथ हुई घटना के 48 घंटे के बाद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल के 1 किलोमीटर आगे बाइक को बरामद कर लिया है. एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की है. जिसमें एक युवक कई बार दुकान के आसपास आते-जाते देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस आशंका जाता रही है की घटना में रेकी करने वाले युवक का भी हाथ हो सकता है. एक वर्ष पहले भी राजेश को दुकान में घुसकर गोली मारने की घटना का पर्दाफाश अभी तक नहीं हो सका है. पीड़ित राजेश गुप्ता करमहा बुजुर्ग के रहने वाले हैं. उनका गुलहरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के चंबल चौराहे पर सिंह कटरा में सूर्यांश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है.
पीड़ित राजेश गुप्ता द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में उन्होंने बताया है कि 8 दिसंबर को वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे. एक ईट भट्ठे के पास बाइक से दो बदमाश आए और उन्हें तमंचा सटाकर उनके पास रखे हुए नकदी, जेवर और बाइक लूटकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि ग्राहकों द्वारा बंधक रखे गए जेवर को पूंजी कम होने के कारण बड़े महाजन के पास गिरवी रखना पड़ता है. उन्होंने बताया कि 1 वर्ष पहले भी उनकी दुकान में घुसकर उनके ऊपर गोली चलाई गई थी अभी उस घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ है. की दूसरी घटना उनके साथ हो गई.उन्होंने बताया कि पहली घटना के बाद से वह किसी तरह से हिम्मत जुटाकर दोबारा व्यवसाय को शुरू किए थे तभी यह दूसरी घटना हो गई.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर