कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के आठवें चरण की वोटिंग संपन्न होने वाली है. इसके बाद एग्जिट पोल आयेंगे, जिससे पता चलेगा कि किसकी सरकार बनने वाली है. तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार बंगाल की बागडोर संभालेंगी या उनकी जगह नयी सरकार बनेगी.
सातवें चरण में सोमवार (26 अप्रैल) को 34 विधानसभा सीटों के लिए 11,376 मतदान केंद्रों पर 76.90 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सातवें चरण में कुल 268 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे, जिसमें 231 पुरुष और 37 महिलाएं थीं. वहीं, 81,88,907 मतदाता मतदान के काबिल थे. इनमें 42,00,447 पुरुष और 39,88,239 महिलाएं थीं.
बंगाल चुनाव के सातवें चरण में 7,335 सर्विस वोटर के अलावा 33 आप्रवासी भारतीय और थर्ड जेंडर के 221 वोटर भी थे. सातवें चरण में वोटर के लिहाज से रतुआ विधानसभा सबसे बड़ी विधानसभा सीट थी, तो बालूरघाट सबसे छोटी. रतुआ में 2,81,794 मतदाता हैं, जबकि बालूरघाट में 1,79,965.
उम्मीदवारों की बात करें, तो रानीनगर और रासबिहारी दो ऐसी विधानसभा सीटें रहीं, जहां सबसे ज्यादा 12-12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. नबग्राम में सबसे कम 4 उम्मीदवार खड़े हुए थे. पहली बार वोटिंग करने वाले मतदाताओं की संख्या 2,31,128 थी. छिटपुट हिंसा की कुछ घटनाओं के अलावा सातवें चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण रही.
सातवें चरण के चुनाव में 50,919 पीडब्ल्यूडी वोटर और 1,01,689 वोटर 80 साल से अधिक उम्र के थे. मतदान के लिए 11,376 बैलट यूनिट और 11,376 कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया गया. 11,376 वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया गया. 11,376 पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग हुई, जिसमें 52.58 फीसदी यानी 5,982 स्टेशन की वेबकास्टिंग के जरिये निगरानी की गयी.
पश्चिम बंगाल चुनावों में प्रथम चरण में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत, पांचवें चरण में 82.49 फीसदी, छठे चरण में 82 फीसदी और सातवें चरण में 76.90 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
ज्ञात हो कि राज्य में इस बार 8 चरणों में चुनाव कराये गये. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को हुई, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण की वोटिंग क्रमश: 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को हुई. 292 सीटों की मतगणना 2 मई को करायी जायेगी.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021 का Exit Poll Result: छठे चरण में किसका पलड़ा भारी, किसको मिली शिकस्त
Posted By : Mithilesh Jha