16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WBBSE Madhyamik Exam: कल से बदले हुए समय के अनुसार शुरु हाेगी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा

शुक्रवार, दो फरवरी को प्रथम भाषा (बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, आधुनिक तिब्बती, नेपाली, उड़िया, गुरुमुखी (पंजाबी), तेलुगु, तमिल, उर्दू और संथाली) की परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं.

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसइ) ने राज्य में माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam ) की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. छात्रों के लिए हर जिले में नियंत्रण कक्ष खोले गये हैं. परीक्षा दो फरवरी से शुरू हो रही है और 12 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा में इस बार लगभग नौ लाख तेईस हजार छात्रों ने पंजीकरण करवाया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक होने की कोई घटना न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा के समय में बदलाव के साथ दो घंटे पहले ही पुलिस कस्टडी से स्कूल हेड्स को प्रश्नपत्र पैकेट संग्रहित करने होंगे. प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए अलग-अलग पेपर के लिए अलग रंग के पैकेट रखे गये हैं और अलग-अलग कोड रखे गये हैं.

शुरुआती 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिये जायेंगे

बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार, परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. संशोधित परीक्षा का समय सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक है. शुरुआती 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिये जायेंगे. पहले, परीक्षा का समय सुबह 11:45 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया था, लेकिन बोर्ड ने 18 जनवरी को एक आधिकारिक नोटिस के माध्यम से परीक्षा का समय बदल दिया. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना प्रवेश पत्र ले जाना आवश्यक है.

Also Read: WB Board : माध्यमिक व एच एस की परीक्षाओं के समय में बदलाव
तय समय के अनुसार परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना अनिवार्य

एडमिट कार्ड पर सभी निर्देशों को क्रॉस-चेक करने के साथ तय समय के अनुसार परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना अनिवार्य है. बोर्ड ने शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का भी निर्देश दिया है. शुक्रवार, दो फरवरी को प्रथम भाषा (बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, आधुनिक तिब्बती, नेपाली, उड़िया, गुरुमुखी (पंजाबी), तेलुगु, तमिल, उर्दू और संथाली) की परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं.

Also Read: Calcutta High Court : माध्यमिक परीक्षा के समय में बदलाव को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी

परीक्षा अनुभाग के लिए हेल्पलाइन नंबर 033-23213216 और 033-23213844 जारी किया गया है. नियंत्रण कक्ष के लिए हेल्पलाइन नंबर 033-23592277 और 033-23592278 जारी किया गया है.

Also Read: Madhyamik Exam 2024 : माध्यमिक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम खुले, हेल्पलाइन नंबर जारी
वेस्ट बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) परीक्षा 2024 शेड्यूल

  • पहली भाषा (First Language) : 02 फरवरी ’24

  • दूसरी भाषा (Second Language) : 03 फरवरी ’24

  • इतिहास (History) : 05 फरवरी ’24

  • भूगोल(Geography) : 06 फरवरी ’24

  • गणित (Mathematics) : 08 फरवरी ’24

  • जीव विज्ञान (Life Science) : 09 फरवरी ’24

  • भौतिक विज्ञान (Physical Science) : 10 फरवरी ’24

  • वैकल्पिक विकल्प विषय (Optional elective subjects): 12 फरवरी ’24

Also Read: माध्यमिक परीक्षार्थियों को 22 से मिलेगा एडमिट कार्ड, प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए बोर्ड ने की व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें