नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दिल्ली एनसीआर स्थित नोएडा के सेक्टर 11 में एक बहुमंजिला इमारत की रात गिर गयी है. बताया जाता है कि इमारत निर्माणाधीन थी. इमारत के गिरने से मलबे कई लोग दब गये. घायल अवस्था में चार लोगों को मलबे में से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
CM Yogi Adityanath takes cognizance of the building collapse in Noida. He has instructed Noida Police Commissioner to visit the incident site. https://t.co/2PCFkmu2YI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 31, 2020
हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव शुरू कर दिया. रेस्क्यू टीम ने चार घायलों को मलबे से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हादसा उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दिल्ली एनसीआर स्थित नोएडा के सेक्टर 11 के एफ ब्लॉक में हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि सूचना पर फौरन एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मलबे में दबे चार लोगों को रेस्क्यू किया है.
हालांकि, आसपास के लोगों ने मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ. साथ ही हादसे के समय कितने लोग इमारत में थे?
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में इमारत गिरने के हादसे पर संज्ञान लेते हुए नोएडा के पुलिस कमिश्नर को घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिये हैं. वहीं, डीसीपी नोएडा और पुलिस कमिश्नर के साथ पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
Posted By : Kaushal Kishor