15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: AAP ने मीरगंज से योगेश कुमार गुप्ता को टिकट, बदायूं शहर सीट से रितेश कुमार गुप्ता पर खेला दांव

आम आदमी पार्टी ने आज शाम 40 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें बरेली की मीरगंज से योगेश कुमार गुप्ता और बदायूं शहर सीट से रितेश कुमार गुप्ता पर दांव लगाया है.

Bareilly News : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मंगलवार 40 विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें बरेली की मीरगंज विधानसभा सीट से योगेश कुमार गुप्ता को टिकट दिया है. इसके साथ ही बदायूं शहर सीट से रितेश कुमार गुप्ता पर दांव लगाया है.

आप ने बरेली मंडल के जनपद बदायूं की बिसौली सुरक्षित सीट से शिवराज कुमार को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बदायूं की सहसबान विधानसभा सीट से अनिल कुमार मिश्रा को टिकट दिया है. इससे पहले आप ने बरेली की शहर सीट से कृष्णा भारद्वाज, नवाबगंज विधानसभा से सुनीता गंगवार, बिथरी चैनपुर विधानसभा से पप्पू सागर और फरीदपुर से जनक प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. आप के जिला प्रवक्ता शाने आलम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दलित-पिछड़ों, अल्पसंख्यक, शोषित और वंचितों पर जुल्म हो रहा है, लेकिन अब यह सहन नहीं किया जाएगा.

Also Read: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर गरमाया खादी कपड़ो का बाजार, नेता-कार्यकर्ता जमकर खरीद रहे कपड़े

इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. अब उत्तर प्रदेश की जनता जागरूक हो गई है. जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है. उत्तर प्रदेश की जनता इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बेहतर विकल्प के रूप में चुनने जा रही है. आम आदमी पार्टी विकास के मुद्दों पर दिल्ली मॉडल के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. दिल्ली मॉडल में शामिल फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य व्यवस्था, फ्री पानी, 5000 बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को प्रतिमाह 1000 और छात्राओं के लिए लोन जैसे मुद्दे शामिल है.

Also Read: पडरौना से मुश्किल हो सकती है स्वामी प्रसाद मौर्य की राह, RPN Singh हुए भाजपा में शामिल, जानें पूरा मामला 

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें