कोलकाता, अमित शर्मा : धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होने वाला है. चुनाव के मद्देनजर प्रचार में विपक्षी दलों की तरह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शनिवार को सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने प्रचार के तहत धूपगुड़ी के फणीर माठ में जनसभा को संबोधित किया और एक बार फिर भाजपा व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन I-N-D-I-A को लेकर भी बड़ा दावा किया. उनका कहना है कि “यदि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में I-N-D-I-A गठबंधन की सरकार बनी, तो रसोई गैस की कीमत कम होकर 500 रुपये हो जायेगी.
इतना ही नहीं, धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि राजनीति ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ की नीति पर होगी. आम चुनाव में I-N-D-I-A गठबंधन को सत्ता पर काबिज होना जरूरी है. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो भाजपा के सत्ता में रहते महंगाई का दबाव आम जनता पर और बढ़ जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य भाजपा पर निशाना साधते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि चुनाव के दौरान ही भाजपा नेता आम जनता के बीच दिखायी देते है, अन्यथा उनका दीदार होना भी मुश्किल हो जाता है.
Also Read: बंगाल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ विदेश दौरे के लिए सौरभ गांगुली को भी न्योता
वर्ष 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा की ओर जो भी वायदे किये, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया. इतना ही राज्य में हुए गत विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भगवा दल प्रतिशोध की राजनीति करने से भी पीछे नहीं हटा. यदि ऐसा नहीं होता, तो मनरेगा समेत अन्य परियोजनाों की राशि बंगाल को रोकी नहीं जाती. ऐसे में उनकी (भाजपा नीत केंद्र सरकार की) नीतियों को स्पष्ट समझा जा सकता है. आम जनता के हित से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और भाजपा को उसी भाषा में लोग जवाब दें, जो उन्हें समझ में आये.
Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में संयोजक और संगठन पर आज होगा फैसला, ममता बनर्जी ने कहा न करें समय बर्बाद
भाजपा के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल को मजबूत करने की जरूरत है, तभी बंगाल का हित होगा, नहीं तो भाजपा नीत केंद्र यदि वे वोट के लिए रुपये देते हैं, तो उसे ले लें, क्योंकि यह आम जनता से लूटी गयी राशि ही है, लेकिन वोट उस ‘बड़े फूल’ को नहीं, बल्कि ‘जोड़ा फूल’ को दें.” धूपगुड़ी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में तृणमूल को समर्थन करने की अपील करते हुए सांसद बनर्जी ने यह भी कहा कि यदि उक्त सीट पर उनकी पार्टी की जीत होती है, तो वह वादा करते हैं कि इस साल 31 दिसंबर तक धूपगुड़ी क्षेत्र को अलग उपमंडल घोषित कर दिया जायेगा.
Also Read: CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, बताया कौन होगा विपक्ष का पीएम चेहरा
वह धूपगुड़ी के निवासियों के हित के लिए जो कर सकते हैं करेंगे. प्रदेश भाजपा पर हमला बोलते तृणमूल नेता ने कहा कि ”गत विधानसभा चुनाव में धूपगुड़ी के लोगों ने भाजपा को वोट देकर उन्हें जीत दिलायी. लेकिन भाजपा खेमे के किसी ने भी विधानसभा में उनकी मांगों के बारे में बात नहीं की. वे केवल बंगाल विभाजन की बात कर रहे हैं, लेकिन वे आपके विकास के बारे में नहीं सोच रहे हैं. इस दिन अभिषेक धूपगुड़ी ने अस्पताल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने का वादा किया.
Also Read: डुमरी उपचुनाव :मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व विधायक ममता देवी का जनसंपर्क अभियान,बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील
साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित पंचायत प्रमुखों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि यदि वे लोगों के हित से जुड़े काम करने में असफल होते हैं तो उन्हें उनके पद से हटा भी दिया जायेगा. तृणमूल की टिकट पर जीतने वाले जनप्रतिनिधियों में कौन कैसे काम कर रहा है. इसके लिए वह हर तीन महीनों के अंतराल में समीक्षा करेंगे. धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल ने डॉ निर्मल चंद्र राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि धूपगुड़ी से भाजपा विधायक विष्णुपद राय का गत 25 जुलाई को निधन हो गया था. पिछले महीने यानी अगस्त में धूपगुड़ी विधानसभा के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा की गयी थी.
Also Read: धूपगुड़ी उपचुनाव को लेकर अभिषेक की जनसभा आज, तृणमूल का घोषणा पत्र भी जारी