स्मार्ट सिटी राउरकेला के अबु बकर मुकारिम कोरिया की राजधानी सिओल में छह से नौ नवंबर आयोजित होने जा रहे बौद्धिक संपदा प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेंगे. मुकारिम के साथ देश के आठ लोगों का चयन इसके लिए हुआ है. चयन के लिए क्वीज, निबंध सहित कड़े मानक तय किये गये थे. जिसके बाद देश भर से आठ प्रतिभागियों का चयन किया गया. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए मुकारिम ने बताया कि फिलहाल वे झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस आनंदा सेन के पास रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम कर रहे हैं. मुकारिम की स्कूलिंग शहर के दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल से हुई, जिसके बाद उन्होंने आइसीएफएआइ विश्वविद्यालय, देहरादून से बीए-एलएलबी (ऑनर्स) की परीक्षा उत्तीर्ण की. इसके अलावा वर्ष 2022 में आइआइटी खड़गपुर में एलएलएम के लिए प्रवेश परीक्षा में देश भर में पहला रैंक हासिल किया था.
-
कोरिया की राजधानी सिओल में 6 से 9 नवंबर तक होगा आयोजन
-
देशभर से आठ प्रतिभागियों का किया गया है चयन
-
झारखंड हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम कर रहे हैं अबु बकर
दुनियाभर के पेशेवर, स्कॉलर्स एवं छात्र साझा करेंगे विचार
वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन (वाइपो) तथा कोरिया इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (काइपो) की संयुक्त मेजबानी में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी असेट मैनेजमेंट ऑफ बिजनेस सक्सेस के लिए एडवांस इंटरनेशनल सर्टिफिकेट कोर्स (एआइसीसी) ऑफर किया गया है. यह पूरी तरह से वाइपो की ओर से प्रायोजित है. इस कोर्स का मकसद दुनिया के कोने-कोने से पेशेवर, स्कॉलर्स एवं छात्रों को बौद्धिक संपदा के प्रबंधन पर विचार साझा करने के लिए बुलाया जाता है. इसमें दुनिया के शीर्ष आइपी लॉयर्स और बुद्धिजीवी विषयों पर जानकारी देंगे. पेटेंट प्रॉसिक्यूशन और लिटिगेशन से जुड़े केस स्टडीज को भी इसमें शामिल किया जायेगा. इस ऑफलाइन सेशन का प्राथमिक मकसद आइपी असेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में व्यावहारिक शिक्षा और जानकारी देना है. इस मंच से अलग-अलग देशों के विशेषज्ञों से जानकारी साझा करने का भी एक मौका है.