25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: ACB ने होमगार्ड के दो जवानों को तीन हजार घूस लेते किया अरेस्ट, ड्यूटी के एवज में ले रहे थे रिश्वत

आवेदक प्रमोद कुमार ने रिश्वत की मांग करने पर इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग को दी थी. पूरा मामला एसीबी को बताया गया. एसीबी की ओर से मामला के सत्यापन में इसे सही पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई को लेकर जाल बिछाया और गिरफ्तार कर लिया.

हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को चतरा से होमगार्ड के दो जवानों को ड्यूटी देने के एवज में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने तीन हजार रुपए घूस लेते दोनों होमगार्ड के जवानों को अरेस्ट किया है. पीड़ित होमगार्ड के जवान ने घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की थी. जांच में मामला सही पाया गया था. इसके बाद कार्रवाई की गयी. एसपी आरिफ इकराम ने जानकारी दी कि प्रमोद कुमार से आरोपी अनुज प्रधान ने ड्यूटी कमान देने के लिए तीन हजार रिश्वत की मांग की थी.

ड्यूटी देने के नाम पर मांगी रिश्वत

जिला समादेष्टा कार्यालय चतरा की गृह रक्षा वाहिनी के गृहरक्षक (होमगार्ड के जवान) अनुज प्रधान एवं उपेंद्र कुमार दास को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. एसपी आरिफ इकराम ने बताया कि प्रमोद कुमार (पिता लक्ष्मण यादव ग्राम पोस्तिया, पोस्ट सलैया, थाना वशिष्ठनगर जोरी, जिला चतरा) से आरोपी अनुज प्रधान ने ड्यूटी कमान देने के लिए तीन हजार रिश्वत की मांग की थी. आवेदक की ड्यूटी बिजली ऑफिस चतरा में है. 12 अक्टूबर 2023 को उसकी ड्यूटी क्लोज की गयी. फिर से ड्यूटी करने के लिए प्रमोद कुमार कमान की मांग करने जिला समादेष्टा कार्यालय गये थे. अनुज प्रधान ने कमान देने के एवज में पैसे की मांग की थी.

Also Read: झारखंड: 540 एकड़ वन भूमि की हेराफेरी करने वाले वन विभाग के अमीन निरीक्षक सुधीर कुमार सिन्हा को ACB ने दबोचा

रिश्वत मांगने पर की शिकायत

आवेदक प्रमोद कुमार ने रिश्वत की मांग करने पर इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग को दी थी. पूरा मामला एसीबी को बताया गया. एसीबी की ओर से मामला के सत्यापन में इसे सही पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई को लेकर जाल बिछाया. शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुये अनुज प्रधान एवं उपेंद्र कुमार दास दोनों को तीन हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है.

Also Read: झारखंड: ईडी ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को भेजा समन, 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें