19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामताड़ा जिले के 39 स्कूलों के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, जानें कारण

जामताड़ा जिले के 39 स्कूलों के शिक्षकों पर होगी कार्रवाई होगी. मामला यू-डायस का डेटा पोर्टल पर अपलोड नहीं करने को लेकर है. यू-डायस का कार्य पूरा करने पर ही शिक्षकों को जून का वेतन मिलेगा.

जामताड़ा जिले के शिक्षक यू-डायस पोर्टल पर यू-डायस चाइल्ड मैंडेटरी फिल्ड अपडेशन का डाटा अपलोड करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. इससे शिक्षा विभाग का कार्य समय से पूरा नहीं हो पा रहा है. शिक्षा विभाग ने 39 से ज्यादा स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर दो दिनों में डाटा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन चेतावनी के बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है.

जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ने ऐसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र के माध्यम से कहा है कि ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर यू-डायस चाइल्ड मैंडेटरी फिल्ड अपडेशन के लिए सभी को निर्देश दिया गया है. इस संबंध में कई बार प्रखंड कार्यालय एवं संकुल साधनसेवियों की ओर से भी सभी को इस कार्य को नौ मई 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था. परंतु अभी तक पूर्ण नहीं किये गये हैं. यह अत्यंत ही खेद जनक है. डीएसइ ने दो दिनों के अंदर सभी को अपने- अपने विद्यालयों का यू-डायस का कार्य पूर्ण करने का निर्देश जारी किया है.

कार्य पूरा होगा तभी मिलेगा वेतन

पत्र में कहा गया था कि कार्य पूर्ण होने की स्थिति में जून माह का वेतन दिया जायेगा. वहीं यू-डायस का कार्य पूरा नहीं करने पर निजी स्कूलों को बंद करने के लिए आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीएसई दीपक राम ने कहा कि सभी विद्यालयों को यू-डायस भरना है. इसके लिए काफी समय दिया गया. अब ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.

इन निजी और सरकारी स्कूलों ने नहीं भरा है यू-डायस

नारायणपुर प्रखंड के बदलाव एकेडमी नारायणपुर, जामिया मुहम्मदिया डाभाकेंद्र, मदरसा अनवारूल केंदुवाडीह, रेडियन पब्लिक स्कूल नारायणपुर, राजकीयकृत मिडिल स्कूल इरकिया, राजकीयकृत मिडिल स्कूल केंदुवा, राजकीयकृत मिडिल स्कूल लक्ष्मीपुर, राजकीयकृत मिडिल स्कूल नारायणपुर, राजकीयकृत मिडिल स्कूल घाटी पांडेडीह, राजकीयकृत मिडिल स्कूल कुरता, राजकीयकृत मिडिल स्कूल मोचियाडीह, राजकीयकृत मिडिल स्कूल टोंगीडीह, राजकीयकृत अपग्रेड मिडिल स्कूल सकलपुर, राजकीयकृत अपग्रेड मिडिल स्कूल नवाडीह वन, राजकीयकृत अपग्रेड मिडिल स्कूल फुटहा, राजकीयकृत अपग्रेड हाइसकूल गोखुला, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बोराटांड़, अपग्रेड प्राइमरी स्कूल चिरूडीह, अपग्रेड प्राइमरी स्कूल इचलिहर, अपग्रेड प्राइमरी स्कूल बाबूडीह, अपग्रेड प्राइमरी स्कूल जसपुर, कुंडहित प्रखंड के गवर्नमेंट सेंट आवासीय बालिका विद्यालय कुंडहित, राजकीयकृत मिडिल स्कूल लाइकापुर, राजकीयकृत हाइस्कूल अंबा, राजकीयकृत मिडिल स्कूल बरमसिया व राजकीयकृत अपग्रेड मिडिल स्कूल कालिकापुर, करमाटांड़ प्रखंड के राजकीयकृत अपग्रेड हाइस्कूल पट्टाजोरी, राजकीयकृत अपग्रेड हाइस्कूल शिकरपोसनी, राजकीयकृत मिडिल स्कूल झुमका देवी करमाटांड़ व एसएम एकेडमी शीतलपुर शामिल हैं.

Also Read: झारखंड: पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग में XLRI बना टॉप बिजनेस स्कूल, पायनियरिंग स्कूल की कैटेगरी में मिला ये खिताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें