कोलकाता : आलापन बंद्योपाध्याय (Alapan Bandyopadhyay) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary of West Bengal) नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने सोमवार को यह जानकारी दी. ममता बनर्जी ने कहा कि आलापन बंद्योपाध्याय अभी राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) हैं. वह एक अक्टूबर से नया पदभार संभालेंगे.
इस वक्त राजीव सिन्हा राज्य के मुख्य सचिव हैं. आलापन बंद्योपाध्याय उनकी जगह लेंगे. राजीव सिन्हा 30 सितंबर, 2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. श्री बंद्योपाध्याय पश्चिम बंगाल कैडर के 1987-बैच के आइएएस अधिकारी हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा वित्त सचिव एचके द्विवेदी अब गृह सचिव का कार्यभार संभालेंगे. मनोज पंत नये वित्त सचिव होंगे. वह अभी भूमि एवं भूमि सुधार तथा शरणार्थी राहत और पुनर्वास विभाग के प्रमुख सचिव हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि श्री सिन्हा को पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
मैं पश्चिम बंगाल सरकार की अथक सेवा के लिए उनका धन्यवाद करती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘पूरी टीम को शुभकामनाएं.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि उन्हें तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है. ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, ‘मैं पश्चिम बंगाल सरकार की अथक सेवा के लिए उनका धन्यवाद करती हूं.’ उन्होंने कहा, ‘पूरी टीम को शुभकामनाएं.’
Also Read: बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार अलकायदा के 10वें आतंकी शमीम अंसारी का निकला पाकिस्तान कनेक्शन
I'm pleased to announce that Alapan Bandyopadhyay, now Addnl Chief Secy (Home & Information) is appointed as the new Chief Secretary of WB.
H K Dwivedi, hitherto Finance Secy, will be new Home Secy & Manoj Pant takes charge of Finance w.e.f. 1st Oct. Best wishes to entire team.— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 28, 2020
Posted By : Mithilesh Jha