23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली-रामपुर में मतगणना से पहले एडीजी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का लिया जायजा, कही यह बात

एडीजी राजकुमार ने स्ट्रांग रूम की निगरानी को लगे सीसीटीवी कैमरों को कन्ट्रोल रूप में जाकर देखा. उन्होंने एसपी ट्रैफिक से मतगणना के दौरान रूट डायवर्जन की जानकारी ली और कहा कि मतगणना के बाद किसी तरह का हाईवे पर जाम न लगे, इसका ख्याल रखें.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 10 फरवरी को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मगर, इससे पहले प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुधवार को एडीजी राजकुमार परसाखेड़ा वेयरहाउस स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से बात की. इसके बाद सुरक्षा और कड़ी करने के निर्देश दिए. यहां से एडीजी रामपुर के मतगणना स्थल पहुंचे. उन्होंने अफसरों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली.

मतगणना के बाद हाईवे पर न लगे जाम

एडीजी राजकुमार ने स्ट्रांग रूम की निगरानी को लगे सीसीटीवी कैमरों को कन्ट्रोल रूप में जाकर देखा. उन्होंने एसपी ट्रैफिक से मतगणना के दौरान रूट डायवर्जन की जानकारी ली और कहा कि मतगणना के बाद किसी तरह का हाईवे पर जाम न लगे, इसका ख्याल रखें.

Also Read: Maha Shivratri: बरेली में महाशिवरात्रि पर गूंजे बम-बम भोले के जयकारे, भक्तों ने दूध, दही से किया अभिषेक
10 मार्च को शहर में वाहनों का प्रवेश बंद 

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि, 10 मार्च को शहर में वाहनों के प्रवेश बंद किया गया है. दिल्ली-लखनऊ से आने वाले वाहन बड़ा बाईपास से ही गुजारे जाएंगे. इसके साथ ही एडीएम-ई वीके सिंह से मतगणना की तैयारियों को लेकर जानकारी ली. एडीएम ने बरेली की सभी नौ विधानसभा की मतगणना के लिए अलग-अलग कक्ष के बारे में बताया.

Also Read: UP Election 2022: बरेली के मतदाताओं को सियासत में पसंद नहीं दागी, 19 विधायकों पर दर्ज नहीं एक भी मुकदमा
एडीजी ने सपा कार्यकर्ताओं से की बातचीत

इसके बाद एडीजी ने स्ट्रांग रूम की निगरानी को बैठे सपा के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. उनसे किसी भी तरह की दिक्कत के बारे में पूछा. इस पर किसी ने दिक्कत नहीं बताई, लेकिन सपाईयों ने बताया कि, कुछ लोग बिना नम्बर की गाड़ियों से अंदर जा रहे हैं. इसके साथ ही कौन अंदर जा रहा है, यह जानकारी पूछने पर हम लोगों को भी मिलनी चाहिए.

यहां से एडीजी रामपुर मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने संबंधित अफसरों को मतगणना के दौरान किसी भी तरह की शिकायत ना मिलने की हिदायत दी. इस दौरान बरेली और रामपुर के प्रशासनिक और पुलिस अफसर मौजूद थे.

बरेली में परसाखेड़ा वेयरहाउस स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम और रामपुर ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया था. इस दौरान व्यवस्थाएं ठीक थीं. संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए हैं.

राजकुमार, एडीजी, बरेली रेंज

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें