22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दी-धनिया में मिलाते थे एसिड और सड़े-बदबूदार चावल, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने करावल नगर में दो मिलावट मसाला बनाने वाली फैक्ट्रियों को पकड़ा है. 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनमें फैक्ट्री के मालिक शामिल हैं.

Adulterated Spices : आपकी रसोई में रखा हल्दी का पाउडर, धनिया और दूसरे मसाले कहीं मिलावटी तो नहीं. दिल्ली पुलिस ने 15 टन मिलावटी मसाला जब्त किया है. इसका उत्पादन दिल्ली करावल नगर में चल रही दो फैक्ट्रियों में हो रहा था. इस मामले में 3 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं, जो फैक्ट्री के मालिक बताए जा रहे हैं. इनके नाम दिलीप सिंह, सरफराज और खुर्शीद मलिक हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये लोग मिलावटी मसाले लोकल मार्केट में सप्लाई करते थे. उनकी कीमतें भी ब्रांडेड मसाले के बराबर होती हैं.

दिल्ली पुलिस को जांच में पता चला है कि इन मसालों में सड़े चावल, पत्तियां, लकड़ी की डस्ट, एसिड और तेल का इस्तेमाल कर रहे थे. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पवेरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ मैन्युफैक्चरर्र और दुकानदार मिलकर मिलावटी मसाला तैयार कर रहे हैं. ये विभिन्न ब्रांडों के नाम से इन्हें बेचते थे. पूरा रैकेट उत्तर पूर्व दिल्ली में चल रहा था.

डीसीपी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तैयार की गई और 1 मई को रेड डाली गई. इस ऑपरेशन के दौरान एक फैक्ट्री में मिलावटी हल्दी का पाउडर मिला. इसकी प्रोसेसिंग में गैर खाद्य और प्रतिबंधित चीजों का इस्तेमाल हो रहा था. मसलन, सड़ी हुई पत्तियां, चावल, मिलेट्स, लकड़ी का डस्ट, मिर्च की डंडी, एसिड और तेल का इस्तेमाल हो रहा था.

रहें सावधान, मिलावटी मिठाई से बिगड़ सकती है सेहत

MDH-Everest Masala की बढ़ सकती है परेशानी, स्पाइस बोर्ड करेगा सिंगापुर और हांगकांग भेजे गए मसालों की जांच

रेड के दौरान सरफराज और सिंह भागने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया और पूछताछ की गई. सिंह फैक्ट्री का मालिक है जबकि मलिक सड़ी हुई चीजें सप्लाई करता था. इसके बाद की जांच में करावल नगर में एक और फैक्ट्री का पता चला, जहां सरफराज को मिलावटी मसाले बनाते हुए पकड़ा गया.

फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट को इंस्पेक्शन के लिए कहा गया है. उसने सैंपल ले लिए हैं और सारा सामान जब्त कर लिया है. विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. सिंह और सरफराज 2021 से मिलावटी मसालों की फैक्ट्री चला रहे थे. वहीं मलिक इनकी बिक्री में शामिल था. सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें