12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के बाद एरिया कमांडर विश्राम कोंगाड़ी चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार के साथ हुआ अरेस्ट

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर विश्राम कोंगाड़ी संगठन मजबूत करने के लिए पैसे की जुगाड़ में था. इसके लिए लेवी वसूलने के लिए उसने चंदा रसीद काट रखा था. वह दिनेश गोप का करीबी रहा है.

खूंटी, चंदन कुमार. पुलिस पीएलएफआई पर नकेल कसने में लगातार सफलता पा रही है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के गिरफ्तार होने के बाद संगठन को मजबूत करने के प्रयास में जुटे पीएलएफआई के एरिया कमांडर विश्राम कोंगाड़ी उर्फ मोटा उर्फ सुकरा को पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के सुकरा उड़ीकेल से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, एक .303 का जिंदा कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा और चंदा रसीद बरामद की है. ये जानकारी शनिवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

विश्राम कोनगाड़ी को मिलने वाला था बड़ा पद

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर विश्राम कोंगाड़ी संगठन मजबूत करने के लिए पैसे की जुगाड़ में था. इसके लिए लेवी वसूलने के लिए उसने चंदा रसीद काट रखा था. वह दिनेश गोप का करीबी रहा है. दिनेश गोप के पकड़े जाने के बाद उसे बड़ा पद मिलने वाला था. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि विश्राम उड़ीकेल बड़काटोली क्षेत्र में भ्रमणशील था. वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने वाला था. इसकी सूचना मिलने पर टीम गठित कर छापामारी की गयी, जिसमें उसे गिरफ्तार किया गया.

Also Read: झारखंड में एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब ये है नया नाम

एरिया कमांडर के खिलाफ 10 केस दर्ज

ग्रामीण एसपी ने कहा कि पीएलएफआई के खिलाफ लगातार मिल रही सफलता से पुलिस का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने उग्रवादियों से अपील की है कि वे सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठायें और आत्मसमर्पण कर दें. ग्रामीण एसपी ने बताया कि विश्राम कोंगाड़ी के खिलाफ तोरपा, रनिया, बानो और जरियागढ़ थाना में दस मामले दर्ज हैं. इनमें लूट और कई मामले शामिल हैं. वह दो बार जेल भी जा चुका है. विश्राम के गिरफ्तारी अभियान में तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, पुअनि निशांत केरकेट्टा, संदीप केरकेट्टा और सशस्त्र बल शामिल थे.

Also Read: ऑनलाइन गेम से हुई थी दोस्ती, पंजाब का युवक पहुंचा झारखंड, जाल में फंसने से ऐसे बची 8वीं की छात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें