25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन बाद बंगाल में गंगा नदी से निकली एक और लॉरी, केबिन में राजमहल के एक व्यक्ति का शव मिला

झारखंड से पश्चिम बंगाल के मालदा आ रहे ‘रोल ऑन रोल ऑफ’ (रोरो) पोत में गड़बड़ी के बाद गंगा नदी में गिरी 8 लॉरियों की तलाश में लगे बचाव दल ने बुधवार को एक लॉरी बाहर निकाली. इस लॉरी में एक शव मिला है. अधिकारी ने बताया कि घटना में मारा गया व्यक्ति झारखंड के राजमहल जिले का रहने वाला था और सहायक का काम करता था.

मालदा : झारखंड से पश्चिम बंगाल के मालदा आ रहे ‘रोल ऑन रोल ऑफ’ (रोरो) पोत में गड़बड़ी के बाद गंगा नदी में गिरी 8 लॉरियों की तलाश में लगे बचाव दल ने बुधवार को एक लॉरी बाहर निकाली. इस लॉरी में एक शव मिला है. अधिकारी ने बताया कि घटना में मारा गया व्यक्ति झारखंड के राजमहल जिले का रहने वाला था और सहायक का काम करता था.

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अर्नब चट्टोपाध्याय ने बताया कि सोमवार शाम हुए हादसे के बाद यह पहला शव बरामद हुआ है. जिले के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कई लोग तैरकर बाहर आ गये थे, लेकिन कम से कम दो लोग अब भी लापता हैं. उन्होंने बताया कि लॉरी को क्रेन के जरिये नदी से बाहर निकाला गया और शव केबिन में था.

मंगलवार को भी एक लॉरी गंगा नदी से बाहर निकाली गयी थी. गौरतलब है कि रोरो पोत में सोमवार शाम करीब सात बजे कोई गड़बड़ी आने की वजह से 8 लॉरियां यात्रियों समेत गंगा में गिर गयीं थीं. जहाज को साहिबगंज जिला के राजमहल से पश्चिम बंगाल के मानिकचक जाना था. इसी दौरान मानिकचक फेरी घाट के निकट पलट गया था.

Also Read: राजनीतिक आतंकवाद पर उतर आयी तृणमूल, मुर्शिदाबाद में हमले के बाद बोले पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष

इस दुर्घटना में 8 बड़े वाहन (ट्रक (लॉरी) व हाइवा) सहित 10 लोगों के डूबने की आशंका जतायी गयी थी. घटना के समय 22 लोग डूबे थे, लेकिन समय रहते 12 लोगों को बचा लिया गया. 10 लाेग लापता थे. इन्हें बचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों को काम पर लगाया गया था. हालांकि, सभी लोगों का पता नहीं चल पाया था. जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, शव और वाहन दोनों बरामद हो रहे हैं.

Also Read: भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे कांग्रेस-वाममोर्चा के समर्थक, दो जगह लाठीचार्ज

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें