13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly: किसान यूनियन ने Agneepath योजना के खिलाफ खोला मोर्चा, किसानों और युवाओं ने किया प्रदर्शन

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठन ने अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. उनके साथ बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हुए.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठन ने अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. उनके साथ बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हुए. इसके बाद चौकी चौराहा के पास स्थित दामोदर पार्क में भारतीय किसान यूनियन और युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

किसानों ने अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की. उन्होंने आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए सभी युवाओं को रिहा करने की मांग की. इसके साथ ही दर्ज मुकदमें भी वापस लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को गार्ड बनाना चाहती है. सेना में सिर्फ चार वर्ष को संविदा पर नौकरी का विरोध किया. इनको कोई रैंक भी नहीं दी जाएगी.04 वर्ष में ग्रेच्युटी या पेंशन सेवा समाप्त होने के बाद दी जाएगी. सिर्फ एक चौथाई अग्निवीरों को सेना में पक्की नौकरी देने का विरोध किया. किसान बोले, सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के साथ ही देश के किसान और मजदूर परिवारों के लिए भी बहुत बड़ा धोखा है.

Also Read: Gorakhpur: लेडी डॉन बनकर CM योगी पर हमला करने की धमकी देने वाला पुलिस के शिंकजे में, सामने आया बड़ा सच

भर्ती प्रक्रिया 2020-21 में शुरू हुई थी. उसको भी बीच में रोक दिया गया. युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया गया है. किसान और छात्रों ने सरकार के फैसले पर नाराजगी जाहिर की.सरकारी खर्चे पर नौजवानों को अग्निवीर बनाकर सरकार उन्हें अडानी, अंबानी और बाबा रामदेव जैसे लोगों को गार्ड के रूप में देने की कोशिश की.उन्होंने राजनैतिक व्यक्तियों पर भी अग्निपथ योजना लागू करने की मांग की. अगर, अग्निपथ योजना प्रभावशाली है, तो सरकार इसे राजनीतिक व्यक्तियों पर भी लागू करे. चुनाव की अवधि पांच साल से घटाकर चार वर्ष और प्रत्याशी को सिर्फ एक बार चुनाव लड़ने का अवसर देना चाहिए.इफको फैक्ट्री से ग्राम सभा की जमीन वापस दिलाने की मांग की. किसानों ने इफको आंवला इकाई द्वारा सेंधा के पुराने मुख्य मार्ग को बन्द करने पर भी विरोध जताया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें