Varanasi News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को वाराणसी के मुनारी का मैदान में आयोजित भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल भागीदारी पार्टी (पी) द्वारा आयोजित वंचित, पिछड़ा, दलित,अल्पसंख्यक महापंचायत को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और गंभीर आरोप लगाए.
आज मुनारी का मैदान वाराणसी में "#भागीदारी_संकल्प_मोर्चा"में शामिल भागीदारी पार्टी (पी) द्वारा आयोजित वंचित,पिछड़ा दलित,अल्पसंख्यक, #महापंचायत को सम्बोधित किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता भागीदारी पार्टी (पी) के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद प्रजापति जी एवं,डॉक्टर महेश चंद्रा प्रजापति नें की। pic.twitter.com/gKVOOZNjor
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) November 15, 2021
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी मेरी गाड़ी में अफीम चरस रखवा कर मुझे गिरफ्तार करवा सकती है. यही नहीं, राजभर ने कहा कि बीजेपी मेरी हत्या करवा सकती है. वह मेरी हत्या की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह दूरबीन से अपराधी खोज रहे थे और उनके बगल में 320-बी का अपराधी टेनी बैठा था .
Also Read: राजा सुहेलदेव के विरोधियों के चरणों में गिरने वाले लोग आज जिन्ना की तरफदारी कर रहे हैं : अनिल राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने इशारों ही इशारों में पुलवामा हमले पर भी सवाल उठाया. उन्होंनेक हा कि 300 किलो आरडीएक्स कहा से आया. देश के 44 जवान शहीद हो गए.
वाराणसी जिले के अजगरा विधान सभा क्षेत्र में सपा के नेताओ के साथ ओपी राजभर की यह भागीदारी रैली की. रैली में जिले के सपा नेता भी पहुंचे थे.
Posted By: Achyut Kumar