UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को आगरा में सपा और रालोद ने संयुक्त समाजवादी विजय यात्रा निकाली. इसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह शामिल हुए. समाजवादी विजय यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और सपा सरकार बनाने की अपील की. विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा.
अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने का वादा किया था. उन्होंने वादा किया था किसानों की आय दोगुनी होगी. आज किसान ठगा महसूस कर रहा है. अखिलेश यादव ने लोगों से सवाल पूछा कि क्या 2022 में किसानों की आय दोगुनी हुई या नहीं? उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश और देश के किसानों को ठगने का काम किया है
भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने बिजली का एक भी कारखाना उत्तर प्रदेश में नहीं लगाया है. पांच सालों में इन्होंने कुछ नहीं किया है.
समाजवादी विकास यात्रा में अखिलेश यादव
Also Read: UP Election 2022: गाजियाबाद में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, बोलीं- हम जनता के मुद्दे उठा रहे हैं…
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पारलेजी बिस्किट का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने महंगाई बढ़ा दी है. बिस्किट के दाम कम नहीं किए, पैकेट को छोटा कर दिया. उसमें बिस्किट कम कर दिया है. इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ा है. आम जनता महंगाई से त्रस्त है. बीजेपी की सरकार जनता की पीड़ा सुनने के लिए तैयार नहीं है. आज बेरोजगारी, महंगाई से उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह से परेशान है.