Aligarh News: बढ़ती ठंड में जनपद की सड़क, पटरी, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक बाजारों में कोई खुले में सोते हुए मिला तो अलीगढ़ के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. रैन बसेरों को चालू करने और अलाव जलाने को लेकर आदेश जारी किया गया.
प्राकृतिक आपदा के प्रभारी अधिकारी ने ठंड और शीतलहर के मद्देनजर जनपद की 5 तहसील क्षेत्र में 21 रैन बसेरों की व्यवस्था के लिए आदेश जारी किया. कोल में 11, अतरौली में 2, खैर में 3, गभाना में 3 और इगलास तहसील क्षेत्र में रैन बसेरों को तैयार करने के निर्देश दिए गए. अलाव जलाने की व्यवस्था के निर्देश जारी हुए हैं. रैन बसेरों के प्रभारी अधिकारी और केयर टेकरों को व्यवस्था बनाने और नियमित निरीक्षण करने को कहा गया है.
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शुक्रवार को ठंड और शीतलहर को देखते हुए 11 आदेश जारी किए थे, जिनमें से नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्था भी शामिल है. प्राकृतिक आपदा प्रभारी अधिकारी ने भी कहा है कि सड़क, पटरी, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या कोई भी सार्वजनिक बाजार में कोई भी खुले में सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए. कोई ऐसा दिखता है तो उसे रेन बसेरों में पहुंचाना चाहिए. इसके बावजूद भी अगर कोई खुले में सोता हुआ दिखा तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)