25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बढ़ती ठंड से निपटने के लिए डीएम ने रैन बसेरा को दुरुस्त करने समेत दिए कई आदेश

शीत लहर और घने कोहरे की उम्मीद को देखते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे ने रैन बसेरा लगाने और अलाव जलाने सहित 11 आदेश दिए.

Aligarh News: अलीगढ़ में मौसम ने इस कदर करवट ली है कि ठंड बढ़ गई है. इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. शीत लहर और घने कोहरे की उम्मीद को देखते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे ने रैन बसेरा लगाने और अलाव जलाने समेत 11 आदेश दिए हैं.

ठंड को लेकर डीएम ने जारी किए कई आदेश

  • रैन बसेरा की सफाई की और जरूरी सामान की व्यवस्था

  • सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और जरूरतमंदों को कंबल

  • सड़कों के गड्ढों को भरने, डिवाइडर की मरम्मत, रंग-रोगन

  • सड़कों और मोहल्लों में खराब लाइट्स ठीक की जाए

  • गाड़ियों पर नारंगी रंग का चेतावनी वाला रेडियम स्टीकर

  • अलाव से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम

  • डेंगू, जुकाम, बुखार, पेट संबंधी बीमारी से बचाव के लिए अस्पतालों में दवाईयां

  • शीत लहर से पशुओं को बचाने के लिए टीकारण और जरूरी दवाओं का भंडारण

  • स्कूलों में विद्यार्थियों को ठंड से बचाव के लिए जागरूकता फैलाना

  • घने कोहरे में सड़क दुर्घटना में घायल का तुरंत इलाज

  • पराली और कूड़ा करकट जलाने पर रोक

इन अधिकारियों को डीएम ने दिए सख्त निर्देश

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने नगर आयुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आरटीओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीडी कृषि को सख्त निर्देश दिए हैं. सभी को जरूरी निर्देशों के हिसाब से काम करने को कहा है.

(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Also Read: EXCLUSIVE: अलीगढ़ में पहली बार वकीलों के लिए आई-कार्ड, जिला जज ने इस कारण शुरू की कोशिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें