23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: रोजगार मेला में 9 कंपनियों ने 163 युवाओं को दी नौकरी, 158 को मिली निराशा

अलीगढ़ में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मेला में 9 कंपनियों ने 700 पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू किया, जिसमें 163 युवाओं को सफल घोषित किया गया.

Aligarh News: जिले में आयोजित रोजगार मेला में 9 कंपनियों ने 163 बेरोजगारों को नौकरी दी. कुल 1200 पदों के लिए मेला लगाया गया. इसमें 700 पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू लिया गया, जिसमें 163 युवा सफल हुए.

राजकीय आईटीआई प्रांगण में स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर रोजगार मेला लगाया गया. रोजगार मेले में 15 कंपनियों का आना तय था, पर 9 कंपनियां ही आ पाईं. मेले में 1200 पदों के लिए चयन होना था, पर 700 पदों पर नियुक्ति के लिए वॉक इन इंटरव्यू लिए गए. मेले में 321 कैडिडेंट्स ने भाग लिया, जिसमें 163 इंटरव्यू में सफल हुए और 158 असफल हुए. सफल कैंडिडेट को पद और योग्यता के आधार पर सैलरी ऑफर की गई.

Also Read: Aligarh News: पेट में छोड़े सर्जिकल स्पंज, AMU मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने निकाला बाहर
रोजगार मेला में आईं ये 9 कंपनियां

रोजगार मेला में 9 कंपनियों ने 163 एंप्लॉई का चयन किया. इन 9 कंपनियों में शिवांगिनी आर्गलिक लाइफ रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद, जेनेवा क्रॉप साइंस आगरा, एक्सजेट अक्यूवा प्राइवेट लिमिटेड पटना, एमकेडी बायो फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, हरि सर्विसेज, ऑटोक्रेटिक टेक्नीशियन प्राइवेट लिमिटेड, यस इंफोनेट इंडिया इंटरप्राइजेज, टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर, अलीगढ़ ने रोजगार मेला में युवाओं का चयन किया.

Also Read: Aligarh News: ‘मदरसे आतंकवादियों के अड्डे’ के बयान पर BJP नेता की बढ़ी मुश्किल, कार्रवाई ना होने पर चेतावनी
रोजगार मेला के लिए ऐसे होता है रजिस्ट्रेशन

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में जाकर पहले पंजीकरण के लिए सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. इसमें आवेदक को पंजीकरण के समय जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं. हर तीन साल बाद नवीनीकरण कराना होता है. विभाग समय-समय पर रोजगार मेले लगाता है जिसमें कंपनियों को निमंत्रण दिया जाता है. कंपनी प्रतिभागियों को योग्यता के आधार पर नौकरी देती हैं.

रोजगार मेला में ये रहे उपस्थित

रोजगार मेला में सेवायोजन अधिकारी एके सिंह, मेला प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह, योगेश शर्मा, सुशील कुमार सिंह, सतेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.

Also Read: Aligarh News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- अखिलेश को इस बार जिन्ना भी नहीं बचा सकते

(रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें