Aligarh News: दीपावली के 12 दिन बाद भी हवा में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा. अलीगढ़ में बच्चों एवं बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना उनके सेहत के लिए नुकसानदायक माना जा रहा है. विगत 11 नवंबर को वायु का पीएम-10 यानी पार्टिकुलेट मैटर 328.60 माइक्रो प्रति घन मीटर रहा, जो सामान्य तौर पर 100 होना चाहिए.
विगत 4 नवंबर को पीएम- 10 की मात्रा 426.85, 5 नवंबर को 375.88, 6 नवंबर को 361. 22, 7 नवंबर को 319.86, 8 नवंबर को 355. 22, 9 नवंबर को 352.02, 10 नवंबर को 278.92 और 11 नवंबर को 328.60 रहा. दीपावली पर जहां पीएम-10 426.85 तक पहुंच गया था, वहीं 11 नवंबर को 328.60 रिकॉर्ड किया गया.
Also Read: Aligarh News: कोरोना वैक्सीनेशन में पीछे छूटा अलीगढ़ मंडल, सभी जिले फिसड्डी
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेष वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर जेपी सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि सामान्य तौर पर यह 100 होना चाहिए. यह इस समय यलो श्रेणी में आता है, जो बच्चों और वृद्धों के लिए नुकसानदायक है. खासकर इससे सांस लेने में दिक्कत होती है और ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है.
Also Read: Aligarh News: प्रख्यात लेखिका मन्नू भंडारी को AMU में दी गई श्रद्धांजलि, इन उपन्यासों से मिली पहचान
दीपावली पर देर रात तक चले पटाखों से, बुलंदशहर खुर्जा के निकट पराली जलाने से, जीटी रोड पर चल रहे निर्माण कार्य से, वाहनों से निकले धुएं से, बायो मेडिकल वेस्ट से निकलने वाले धुएं से अलीगढ़ की आबोहवा प्रदूषित हुई है.
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिले की 20 फैक्ट्रियों को वायु प्रदूषण के साथ उत्प्रवास शुद्धिकरण संयंत्र यानी ईटीपी ना लगाने पर नोटिस दिया है. बायो मेडिकल वेस्ट से होने वाले जलवायु प्रदूषण के लिए 150 से अधिक हॉस्पिटलों को नोटिस थमा कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के बारे में जानकारी मांगी गई है. एनजीटी के निर्देश पर हुई जांच में जिले के 217 भट्ठों को भी प्रतिबंधित किया गया है.
Also Read: अलीगढ़ में देव दीपावली पर 19 नवंबर को जगमगाएंगे 33333 दीपक
सीनियर फिजीशियन डॉ. राकेश कुमार उपाध्याय ने प्रभात खबर को बताया कि इतने वायु प्रदूषण से श्वसन तंत्र प्रभावित होता है. सांस लेने में दिक्कत होती है जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और हार्टअटैक का भी खतरा बढ़ जाता है. बच्चों एवं वृद्ध, जो सांस रोगी हैं, इन दिनों उन्हें बाहर नहीं निकलना चाहिए. अगर बाहर निकलना है तो मास्क का उपयोग करना चाहिए. वायु प्रदूषण से आंखों में जलन और खुजली भी हो सकती है. इसके लिए आंखों पर चश्मा लगाए और ताजे पानी से धोते रहें.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़