Aligarh News: 100 साल पहले वाराणसी से गायब मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा, जो कनाडा से वापस भारत आई है, वह प्रतिमा 11 नवंबर को अलीगढ़ आ रही है. जिसका अलीगढ़ में भव्य स्वागत होगा. अलीगढ़ में मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा के दर्शन की भी व्यवस्था की गई है.
दिल्ली से आ रही मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा यात्रा अलीगढ़ होते हुए कासगंज जाएगी, जहां से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी. यात्रा दोपहर 1 बजे गभाना से प्रवेश करेगी. जीटी रोड हाइवे के रास्ते खेरेश्वर मंदिर पहुंचेगी. अलीगढ़ में खेरेश्वर मंदिर पर प्रतिमा के दर्शन करने के लिए व्यवस्था की गई है.
अलीगढ़ में बरौली, छर्रा, इगलास विधानसभा में मां अन्नपूर्णा यात्रा भ्रमण करेगी, जहां दर्शन के साथ जगह जगह स्वागत भी होगा. यात्रा अलीगढ़ के पनैठी से होते हुए कासगंज, सोरों पहुंचेगी, जहां से 14 नवंबर को वाराणसी पहुंचेगी. 15 नवंबर को मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा