21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: सांसद-विधायक से मिल रहे यूक्रेन रिटर्न स्टूडेंट्स और पैरेंट्स, ये है कारण

Aligarh News: यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान यूक्रेन से भारत लौटकर आए मेडिकल स्टूडेंट्स के अलीगढ़ के विद्यार्थी, अभिभावक के साथ सांसद, विधायक से मिल रहे हैं.

Aligarh News: यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा के तहत वापस लाये गए विद्यार्थी अब भारत में ही अपनी मेडिकल शिक्षा पूर्ण करवाने की सरकार से मांग को लेकर सांसद, विधायक से मुलाकात कर विनती कर रहे हैं. साथ ही अपनी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक रखने लिए प्रयासरत हैं.

यूक्रेन-रूस हमले में यूक्रेन को इतना नुकसान हुआ है कि फिर से भारत के बच्चों को पढ़ाई करने जाने और वहां समुचित पढ़ाई में बहुत लंबा समय लगेगा. पढ़ाई को लेकर मेडिकल के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक चिंतित हैं.

Also Read: Aligarh News: बॉडी बिल्डिंग में सुशील कुमार बने मिस्टर अलीगढ़, इनको भी मिला पुरस्कार
अलीगढ़ सांसद और विधायक से मिले स्टूडेंट्स-पेरेंट्स

यूक्रेन से लौटे एमबीबीएस विद्यार्थी व उनके माता-पिता ने अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम से मुलाकात कर केंद्र सरकार से भारत के ही मेडिकल कॉलेजों में सेमेस्टर के हिसाब से आगामी शिक्षा पूर्ण कराने का प्रधानमंत्री मोदी के नाम सम्बोधित प्रतिवेदन सौंपा. अलीगढ़ के कोल विधायक अनिल पाराशर से भी मुलाकात कर अपनी वेदना रखी. जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर एक संरक्षक की भांति बात आगे पहुंचाने का आश्वासन दिया.

Also Read: Aligarh News: प्राइवेट डॉक्टरों की हड़ताल रद्द, अब होगा कैंडल मार्च, जानें पूरा मामला
पीएम और सीएम से मिलने के लिए मांगा समय

पैरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है, ताकि बच्चों की पढ़ाई आगे भारत में ही जारी रहे. पैरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एमबीबीएस स्टूडेंट्स के राष्ट्रीय महासचिव पंकज धीरज ने बताया कि इस अप्रत्याशित संकट में अपने मेडिकल शिक्षार्थी बच्चों के भविष्य को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. अपनी वेदना को पूरे देश, प्रदेश व जनपदों में जनप्रतिनिधियों, ब्यूरोक्रेट्स व मीडिया के द्वारा सरकार तक पहुंचाने में अभिभावक जुटे हुए हैं.

जनप्रतिनिधियों से इन लोगों ने की मुलाकात

अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और कोल विधायक अनिल पाराशर से अभिभावक पंकज धीरज, मोरमुकुट यादव, आमोद उपाध्याय, डॉ विश्व मित्र आर्य, सुशीला सिंह, डॉ मनवीर सिंह, डॉ आर के रावत, भानु प्रताप सिंह, स्टूडेंट्स फाल्गुनी धीरज, रित्विक वार्ष्णेय, सार्थक उपाध्याय, आकाश रावत, अमित कुमार, शुभम सिंह आदि मिले.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें