Aligarh News: अलीगढ़ में यूथ को लेकर पहली बार ऐसा मेगा इवेंट आयोजित किया जाएगा, जिसे अगर यूथ का महाकुंभ कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. अखिल भारतीय पंचायत परिषद रविवार को यूथ कॉन्क्लेव आयोजित करेगा, जिसमें दूर-दूर से युवा एकत्र होंगे. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि यूथ कॉन्क्लेव आगरा रोड स्थित ग्रीन व्यू रिसॉर्ट में दो सत्रों में आयोजित होगा. पहला सत्र सुबह साढ़े दस बजे और दूसरा सत्र अपराह्न साढ़े तीन 3:30 बजे से प्रारंभ होगा, जिनमें विभिन्न क्षेत्र जैसे शिक्षा, समाज सेवा, राजनीति क्षेत्र, पत्रकारिता और आध्यात्म जैसे विषयों में उच्चकोटि का कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. यूथ कॉन्क्लेव भारतीय लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर होगा, जिसमें विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे.
Also Read: UP News: अलीगढ़ में 400 रुपये लीटर बिक रहा बकरी का दूध, जानें वजह
प्रथम सत्र की अध्यक्षता योगेन्द्र सिंह तोमर करेंगे. मुख्य अतिथियों में मानव महाजन, पी सी शर्मा के सी शर्मा, दया शर्मा, रामकुमार भारद्वाज, राकेश शर्मा और मनीष कुमार रहेंगे. वहीं, दूसरे सत्र की अध्यक्षता आध्यात्मिक गुरु सुनील कौशल महाराज करेंगे और मुख्य अतिथियों में शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सुमित सर्राफ ,माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी, विनोद सविता, हितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी भईया, जे सी शर्माा और सेवानिवृत प्रोफेसर पी के शर्मा रहेंगे.
Also Read: UP News: अलीगढ़ में 29 नवंबर तक धारा 144 लागू, डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जारी किए निर्देश
प्रथम सत्र में स्नेहा शर्मा, वर्षा गौर, निधि शर्मा प्रगति चौहान, सुषमा वशिष्ठ, शुभा कौशिक, उपासना शर्मा, किरन शर्मा, गौरी पाठक, कौशल गौर, रत्नाकर पांडे, रामावतार शर्मा, शालिनी माहेश्वरी, हेमा जोहरी को सम्मानित किया जाएगा.
वहीं, दूसरे सत्र में रंजीत चौधरी (विश्वविद्यालय संघर्ष समिति), मुकेश राजपूत, नेकराम शर्मा, राकेश शर्मा प्रधान गभाना, राकेश गोस्वामी, सूरजभान बघेल , योगेश कौशिक, डॉ. अभय पचोरी, राजकुमार कोरी, आशु पंडित, राजू यादव, सुभाष सिंह, मोहित नगायच, जितेंद्र रंजन गोर सम्मानित होंगे. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में यूथ उपस्थित रहेंगे, जिनको उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया जाएगा.
(रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़)