15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ के कारीगर दंपति ने राम मंदिर के लिए बनाया 10 फीट लंबा, चार कुंतल वजनी ताला, 30 किलो की चाबी से खुलेगा

वह अब अलीगढ़ के सांसद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकि ताले को बेहतर बनाने के लिए पीतल और स्टील के वर्क को पूरा कर सकें.

अलीगढ़: अयोध्या के राम मंदिर को गिफ्ट करने के इरादे से एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अलीगढ़ में अद्भुत प्रतिबद्धता दिखाई है. सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणी शर्मा ने मिलकर 400 किलोग्राम के ताले का निर्माण किया है. इस ताला को बनाने में दोनों ने अपने पूरे जीवन की बचत को समर्पित कर दिया है. वह अब अलीगढ़ के सांसद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकि ताले को बेहतर बनाने के लिए पीतल और स्टील के वर्क को पूरा कर सकें.सत्य प्रकाश शर्मा और रुक्मणी शर्मा ने अलीगढ़ में पहचान बना रखी है . उनके पास ताले बनाने का खास हुनर है. इसके पहले भी वह 300 किलोग्राम के ताले को बना चुके हैं.

छह महीने की मेहनत से बनाया 400 किलो का ताला

जीटी रोड किनारे ज्वालापुरी में रहने वाले सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणी शर्मा ने मिलकर 400 किलो का ताला बनाया है. इसकी चाबी 30 किलो की है. इससे पहले भी ऑर्डर पर 300 किलो का ताला बना चुके हैं. अलीगढ़ की पहचान ताले से है और सत्य प्रकाश शर्मा ताला बनाने का हुनर रखते हैं. वही, अब उनकी इच्छा है कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए ताला गिफ्ट करें. बुजुर्ग दंपति पिछले छह महीने से इस ताले के निर्माण में लगे हैं.

Also Read: बृजभूषण शरण सिंह सरयू नदी को नुकसान पहुंचाने के मामले में फंसे, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का पैनल करेगा जांच
Undefined
अलीगढ़ के कारीगर दंपति ने राम मंदिर के लिए बनाया 10 फीट लंबा, चार कुंतल वजनी ताला, 30 किलो की चाबी से खुलेगा 3

सत्य प्रकाश शर्मा बताते हैं कि पत्नी के साथ मिलकर इस ताले का निर्माण किया है. राम मंदिर के संदर्भ में इस ताले को गिफ्ट कर रहे हैं, जितनी जमा पूँजी थी, इस ताले के निर्माण में लगा दिया है. अब पैसे की कमी पड़ गई है , इसलिए राम मंदिर नहीं पहुंचा पा रहे हैं. सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह चार कुंतल का ताला है . इसमें अब तक डेढ़ लाख रुपए लग चुके हैं. अभी तीन लाख का खर्चा और है. तभी यह ताला राम मंदिर भेजा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इस ताले की लंबाई 10 फीट, चौड़ाई साढ़े चार फीट और मोटाई इसकी साढ़े नौ इंच है. छह महीने में पति – पत्नी ने मिलकर इस ताले को तैयार किया है.

Undefined
अलीगढ़ के कारीगर दंपति ने राम मंदिर के लिए बनाया 10 फीट लंबा, चार कुंतल वजनी ताला, 30 किलो की चाबी से खुलेगा 4
अयोध्या राम मंदिर भेजने के लिए सांसद से मांगी मदद

चंद्र प्रकाश शर्मा बताते हैं कि राम मंदिर में भेंट करने के लिए यह सोचा था कि एक निशानी राम मंदिर को सौपूंगा इसीलिए इस ताले का निर्माण किया. अभी ताले की फिनिशिंग का काम रह गया है . इसके लिए मेरी पास पूंजी नहीं है .उन्होंने बताया कि मैं हार्ट का पेशेंट हूं .इसलिए जॉब भी नहीं कर पा रहा हूं. सत्य प्रकाश शर्मा ने सांसद सतीश गौतम से सहयोग मांगा है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी ऑनलाइन मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि मुझे थोड़ा सहयोग मिल जाएं, तो ताला अयोध्या राम मंदिर में प्रस्तुत करूंगा. यह ताला लोहे का बना है. लेकिन इसमें पीतल और स्टील का वर्क भी करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें