21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव में अजब-गजब के रंग, मतदान के लिए टाल दी शादी, तो 60 वोटर वाली फैमली ने एकसाथ डाला वोट

पहले चरण के मतदान में अजब-गजब के रंग पोलिंग बूथों पर दिखे. एक शख्स शेरवानी पहनकर मतदान करने पहुंच गया. तो दूसरी ओर 60 वोटरों वाली फैमली एक साथ मतदान करने पहुंच गयी.

Undefined
गुजरात चुनाव में अजब-गजब के रंग, मतदान के लिए टाल दी शादी, तो 60 वोटर वाली फैमली ने एकसाथ डाला वोट 7

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को वोट डाले गये. जिसमें चुनाव आयोग के अनुसार रिकॉर्ड 60 फीसदी से अधिक मतदान हुए. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजे समाप्त हुआ.

Undefined
गुजरात चुनाव में अजब-गजब के रंग, मतदान के लिए टाल दी शादी, तो 60 वोटर वाली फैमली ने एकसाथ डाला वोट 8

पहले चरण के मतदान में अजब-गजब के रंग पोलिंग बूथों पर दिखे. एक शख्स शेरवानी पहनकर मतदान करने पहुंच गया. तो दूसरी ओर 60 वोटरों वाली फैमली एक साथ मतदान करने पहुंच गयी.

Undefined
गुजरात चुनाव में अजब-गजब के रंग, मतदान के लिए टाल दी शादी, तो 60 वोटर वाली फैमली ने एकसाथ डाला वोट 9

शेरवाली पहले शख्स ने मतदान के लिए अपनी शादी टाल दी. प्रफुल्लभाई मोरे ने शादी की तारीख तय होने के बावजूद मतदान के लिए पहुंच गया. बड़ी बात है कि उसकी शादी महाराष्ट्र में होनी है. उसके बताया, मेरी शादी सुबह होनी थी, लेकिन वोट के लिए मैंने समय बदलकर शाम करा लिया.

Undefined
गुजरात चुनाव में अजब-गजब के रंग, मतदान के लिए टाल दी शादी, तो 60 वोटर वाली फैमली ने एकसाथ डाला वोट 10

दूसरी ओर पहले चरण में सूरत के कामरेज में रहने वाली एक फैमली की भी खुब चर्चा हो रही है. खास बात यह है कि सोलंकी फैमली में कुल 81 लोग हैं, जिसमें 60 वोटर हैं. सभी लोगों का भोजन इकट्ठे तैयार होता है. बड़ी बात तो यह है कि चुनाव में यह फैमली एकसाथ मतदान करने बूथ पर पहुंचती है. गुजरात चुनाव के पहले चरण में भी जब 81 लोगों की फैमली वोट डालने पहुंची, तो सब देखते रह गये.

Undefined
गुजरात चुनाव में अजब-गजब के रंग, मतदान के लिए टाल दी शादी, तो 60 वोटर वाली फैमली ने एकसाथ डाला वोट 11

एक पोलिंग बूथ पर एक वोटर ने आदिवासी वेशभूषा पहनकर पहुंच गया. उसके साथ और लोग भी पारंपरिक परिधान में नजर आये. बताया जा रहा है ये सिद्दी समुदाय के मतदाता हैं.

Undefined
गुजरात चुनाव में अजब-गजब के रंग, मतदान के लिए टाल दी शादी, तो 60 वोटर वाली फैमली ने एकसाथ डाला वोट 12

पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. इस चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की कुछ शिकायतों को छोड़कर सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें