22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ और अभिषेक बच्चन की ‘लूडो’ OTT प्‍लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, मेकर्स ने बनाया नया प्‍लान

amazon prime acquires rights of abhishek bachchan ludo and amitabh bachchan jhund direct release on ott platform: कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. सभी लोग घरों में बंद है. वहीं इससे कई बड़ी फिल्‍मों की रिलीज पर ब्रेक लग गया है. सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं ऐसे में कई फिल्‍ममेकर्स ने अपनी फिल्‍मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है. अब इस कड़ी में अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव की आनेवाली फिल्‍म 'लूडो' और अमिताभ बच्चन की 'झुंड' शामिल है.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. सभी लोग घरों में बंद है. वहीं इससे कई बड़ी फिल्‍मों की रिलीज पर ब्रेक लग गया है. सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं ऐसे में कई फिल्‍ममेकर्स ने अपनी फिल्‍मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है. अब इस कड़ी में अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव की आनेवाली फिल्‍म ‘लूडो’ और अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ शामिल है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी प्‍लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम ने ‘लूडो’ और ‘झुंड’ के राइट्स खरीद लिए हैं. सूत्र के हवाले से वेबसाइट ने लिखा, अमेजॉन ने दोनों फ़िल्मों के अधिकारों को खरीद लिया है. दोनों फिल्‍में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.

हालांकि दोनों फिल्‍मों के निर्माताओं फैसले के बारे में वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा,’ दोनों ही फिल्में टी-सीरीज प्रोडक्शंस की हैं, लॉकडाउन की बढ़ती अवधि को देखकर निर्माताओं ने महसूस किया कि लूडो और झुंड को सिनेमाघरों में रिलीज करने से बेहतर फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना सही होगा. क्‍योंकि किसी को पता नहीं है कि लॉकडाउन कब तब चलेगा.’ फिलहाल झुंड और लूडो के ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होने को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

Also Read: अक्षय कुमार की ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ के अलावा ये बड़ी फिल्‍में OTT प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज!

पिछले दिनों खबरें थी कि, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है. मिड डे की रिपोर्ट्स के अनुसार, राघव लॉरेंस फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के मेकर्स फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ बातचीत कर रहे है. कहा जा रहा है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का कुछ काम बाकी है जिसमें एडिटिंग, बैकग्राउंट म्यूजिक, मिक्सिंग आदि शामिल है, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते रुक गया है.

बताया जा रहा था कि इस फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और ऐसे में फिल्म की टीम इसे पूरा करने के लिए वर्क फ्रॉम होम फॉर्मेट पर काम भी कर रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म जून तक तैयार हो सकती है. एक सूत्र ने वेबसाइट को बताया था कि, “अक्षय यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि निवेशित पार्टियों को कोई भी नुकसान न हो और यह फिल्म व्यापक दर्शकों तक पहुंचें.’ हालांकि मेकर्स ने अभी अपना आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें