14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर में होगा अमरीकी तकनीक के हथियारों का निर्माण , सेना- पुलिस के लिए बनेंगी पिस्टल

रिवाल्वर, पिस्टल, कारतूस के लाइसेंस गृह मंत्रालय से स्वीकृत हो चुके हैं. वेरीविन डिफेंस प्राइवेट कंपनी का मुख्य कार्यालय सिंगापुर में है. अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में यहां पिस्टल, रिवाल्वर का निर्माण शुरू कर दिया गया है.

अलीगढ़: अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल एरिया में अमेरिकन तकनीकी की पिस्टल, रिवाल्वर और कारतूस का निर्माण शुरू होगा. भारत की वेरीविन डिफेंस कंपनी ने अमेरिका की हथियार बनाने वाली कंपनी स्मिथ एंड वेसन के साथ डील की है. अलीगढ़ के खैर तहसील के अंडला इलाके में डिफेंस कॉरिडोर का प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है. इस साल के दिसंबर तक यहां से पुलिस, आर्मी और निजी लोगों के लिए हथियार मार्केट में आना शुरू हो जाएंगे. हथियार बनाने की तकनीक अमेरिका की होगी.

 निर्माण का नब्बे फीसदी काम पूरा

अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर से हथियारों का उत्पादन करने वाली पहली कंपनी वेरीविन डिफेंस कंपनी होगी. इस कंपनी ने अंडला में अपना नब्बे फ़ीसदी काम पूरा कर लिया है. गोदाम से लेकर विस्फोटक सामग्री रखने के लिए स्टोर तैयार किया गया है. वहीं जिला प्रशासन ने इसको लेकर लोगों से अनापत्ति भी मांगी है. रिवाल्वर, पिस्टल, कारतूस के लाइसेंस गृह मंत्रालय से स्वीकृत हो चुके हैं. वेरीविन डिफेंस प्राइवेट कंपनी का मुख्य कार्यालय सिंगापुर में है. अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में यहां पिस्टल, रिवाल्वर का निर्माण शुरू कर दिया गया है.

पिस्टल की शुरुआती किमत 1.7 लाख रुपये

वेरीविन डिफेंस कंपनी अलीगढ़ में हर माह दो लाख कारतूस बनाएगी हालांकि उत्पादन डिमांड के ऊपर निर्भर करेगा. लेकिन क्षमता दो लाख कारतूस निर्माण की है. पुलिस व आर्मी के लिए 9 एमएम. सिविल के लिए 32बोर, 45बोर 380 एमएम के कारतूस बनाएगी. कंपनी एक माह में 500 से अधिक हथियार का निर्माण करेगी, हालांकि हथियार का निर्माण भी आर्डर पर ही निर्भर होगा. वेरीविन कंपनी ने अलीगढ़ में पचासी करोड़ का निवेश किया है. चार एकड़ जमीन यूपीडा से ली है. यहां पिस्टल की शुरुआती कीमत एक लाख 70 हजार से शुरु होगी. इससे अलीगढ़ के हार्डवेयर इंडस्ट्री को भी काम मिलेगा.

सेना- पुलिस के साथ आम लोगों को होगी आपू

कंपनी के निर्देशक मोहित शर्मा ने बताया कि वे वेरीविन डिफेंस कंपनी शस्त्र निर्माण के क्षेत्र में 40 सालों से काम कर रही है. यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में चार एकड़ जमीन पर रक्षा उत्पादन इकाई का निर्माण किया जा रहा है. अमेरिका की कंपनी स्मिथ एंड वेसन से डील की गई है. दिसंबर 2023 में रिवाल्वर, पिस्टल, कारतूस का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मार्केट के साथ आर्मी व पुलिस को भी सप्लाई किया जाएगा. राइफल और कार्बाइन निर्माण का भी प्लान चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें