कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चक्रवात के गुजर जाने के बाद आज कहा है कि चक्रवाती तूफान अम्फान ने विनाशकारी छाप छोड़ी है. उन्होंने 2 ट्वीट किया है. इसमें राज्यपाल ने इस बात का दावा किया है कि सुरक्षा एजेंसियों की अग्रिम सतर्कता की वजह से जानमाल का नुकसान कम हुआ है. फिर भी यह चक्रवात विगत कई दशकों में सबसे घातक रहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि चक्रवात अम्फन की वजह से जो मौत हुई है अथवा जो संपत्ति नष्ट हुई है, उससे मर्माहत हूं.
मैं पिछले कई दिनों से संबंधित एजेंसियों के संपर्क में था. उनके दायित्व बोध की वजह से क्षति कम हुई है.फिर भी चक्रवाती तूफान ने पश्चिम बंगाल पर विनाशकारी छाप छोड़ी है. यह कई दशकों का सबसे भयावह चक्रवात रहा है. फिलहाल सभी को एकजुट होकर राहत और बचाव कार्य में जुट जाना होगा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि अम्फन पिछले 300 सालों में सबसे घातक रहा है.