रविराज आनंद: अगर आप बिहार के लखीसराय जिले में कहीं न्यू ईयर 2024 में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो एकबार अमरासनी के बारे में विचार कर सकते हैं. पीरीबाजार थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका घोसैठ पंचायत के खुद्वीवन गांव से महज दो किलोमीटर दूर पहाड़ों की गोद में बसे अमरासनी में प्रकृति सौंदर्य का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.
Amrasani Hills Lakhisarai: अमरासनी झरना पहाड़ों के चारों ओर से घिरे पहाड़ी के मध्य में है. यहां का प्रसिद्ध झरना यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि अमरासनी के साथ-साथ यहां कठौतिया पहाड़ी तथा बिजलिया झरना काफी मनमोहक है.
Amrasani Hills Lakhisarai: यहां आस-पास के क्षेत्र के लोग नये साल एवं ठंड के मौसम में पिकनिक मनाने आते हैं. प्रकृति के साथ-साथ झरने में स्नान कर पिकनिक का आनंद उठाते हैं. हालांकि यहां हरेक मौसम में लोग आते रहते हैं. यहां दो किलोमीटर पैदल यात्रा के दौरान तरह-तरह के पक्षी देखने का अवसर भी मिलता है.
Also Read: PHOTOS: जमुई में 5 सनसेट प्वाइंट पर मनाएं New Year का जश्न, देखिए सूर्यास्त की मनमोहक तस्वीरेंAmrasani Hills Lakhisarai: अमरासनी झरना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि यह प्रकृति की अनुपम भेंट है. हालांकि झरना का पानी कहां से निकलता है, किसी को पता नहीं चल पाया है. स्नान करने के लिए कुंड जैसा बना हुआ है. साथ ही यहां काफी मात्रा में जल उपलब्ध है.
Amrasani Hills Lakhisarai: लोगों का मानना है कि झरने से निकलने वाला पानी काफी सुपाच्य है, जिससे भोजन पचाने में काफी सहूलियत होती है. यहां आने के बाद हिल स्टेशन का अनुभव होता है.
Amrasani Hills Lakhisarai: स्थानीय लोगाें ने बताया कि झरना के साथ-साथ यहां काफी मात्रा में स्लेट बनाने में उपयोग आने वाला पत्थर उपलब्ध है.
Amrasani Hills Lakhisarai: हालांकि काफी समय पहले सरकार यहां से स्लेट बनाने वाले पत्थर का उपयोग करती थी. अब लंबे समय से यह बंद है. लेकिन इसे आप वहां जाने पर जरूर पाएंगे.
Amrasani Hills Lakhisarai: यहां दो किलोमीटर पैदल यात्रा के दौरान तरह-तरह के पक्षी देखने का अवसर भी मिलता है. मोर को भी यहां विचरन करते अक्सर देखा जाता है. झरना की ओर जाने वाले रास्ते पर ये मोर आपको दिख जाएंगे. हालांकि अगर आप अमरासनी आ रहे हैं तो अकेले आप यहां बिल्कुल नहीं घूमें. बंदरा यहां आपको निशाना बना सकते हैं. ग्रुप में रहने पर वो दूर ही रहते हैं.
Amrasani Hills Lakhisarai: अमरासनी पहुंचने की बात करें तो अभयपुर रेलवे स्टेशन से खुद्दीवन की दूरी बसौनी चौक के रास्ते से नौ किलोमीटर है. खुद्दीवन से दो किलोमीटर पैदल पहाड़ी की ओर यात्रा करनी पड़ती है. इसके बाद लोग अमरासनी झरना पहुंचते हैं.
Amrasani Hills Lakhisarai: वहीं धरहरा रेलवे स्टेशन से बसौनी चौक होते हुए खुद्दीवन की दूरी महज 8.5 किलोमीटर है. बाइक व बड़े वाहन से अभयपुर रेलवे स्टेशन व धरहरा रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से खुद्दीवन आसानी से पहुंचा जा सकता है.
Amrasani Hills Lakhisarai: हालांकि बाइक की बात करें तो बाइक से झरने के करीब तक पहुंचा जा सकता है. वहीं बड़े वाहन खुद्दीवन तक ही जा सकते हैं. इसके बाद दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. रास्ता पथरीला होने के कारण सिर्फ बाइक ही झरने तक पहुंच सकती है.