यूपी के अमरोहा में शख्स ने बंद कमरे में पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या की. फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे. दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए. पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा भी बरामद किया गया है. दरअसल, मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के हलूपुरा गांव निवासी किशोरी लाल शर्मा का परिवार रहता है. वह मंडी धनौरा की वेव इंडस्ट्रीज में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं. उनके बेटे विनय कुमार शर्मा (26) की शादी छह साल पहले क्षेत्र के गांव पेली तगा में रहने वाले नरेंद्र शर्मा की बेटी आंचल शर्मा (24) के साथ हुई थी. आंचल शर्मा पर दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी चार साल की है, जबकि छोटा बेटा दो साल का है. विनय कोचिंग सेंटर चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे. लॉकडाउन के समय पर कोचिंग सेंटर बंद हो गया था. इसके बाद से विनय घर पर ही थे. परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था.
Also Read: अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ रामपुर की कोर्ट ने 7वीं बार जारी की NBW, मुचलका भी किया जब्त
बुधवार की रात विनय ने अपनी पत्नी आंचल शर्मा और मां सुशीला के साथ चाय पी थी. इस दौरान आंचल शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा भी आए हुए थे. घटना के समय किशोरी लाल अपने समधी नरेंद्र शर्मा के साथ घर में सोए हुए थे. तभी विनय ने अपनी पत्नी आंचल की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी उड़ा लिया. गोली की आवाज सुनकर सुशीला देवी की आंख खुल गई. वह दौड़कर घर में पहुंचीं और किशोरी लाल को गोली चलने की बात बताई. थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान कमरा भीतर से लॉक था. लिहाजा परिवार के लोगों ने खिड़की से देखा तो विनय और उसकी पत्नी आंचल शर्मा लहूलुहान हालत में बेड पर पड़े हुए थे. परिवार के लोग दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए. वहीं मृतक के पिता किशोरी लाल ने बताया कि रात में दोनों ने साथ में बैठकर खाना खाया था. दोनों अपने कमरे में करीब 9.30 बजे सोने चले गए थे. इसके बाद 11.00 बजे यह घटना हो गई. दोनों में आपसी विवाद होता रहता था. लेकिन कल रात कुछ नहीं हुआ था.
Also Read: देवरिया में महिला की गला रेतकर हत्या, 7 साल पहले की थी लव मैरिज, पति हिरासत में, जानें पूरा मामला
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ श्वेताभ भास्कर और इंस्पेक्टर अरविंद त्यागी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की. एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए. पुलिस ने मौके पर तमंचा बरामद कर लिया है. वहीं सीओ ने बताया कि विनय कुमार शर्मा ने पहले अपनी पत्नी आंचल शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली है. विनय कुमार शर्मा ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.