15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AMU : एमए के एडमिशन में धांधली का आरोप, काउंसलिंग के आखिरी दिन दाखिले की दूसरी लिस्ट जारी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में MA इंग्लिश में एडमिशन को लेकर धांधली का बड़ा आरोप लगा है. यहां के छात्र ने यह आरोप लगाया है. इसको लेकर के गुरुवार को AMU छात्रों ने बाबे सैयद गेट बंद कर रोष जताया.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में MA इंग्लिश एडमिशन में धांधली का बड़ा आरोप लगा है. यहां के छात्र ने यह आरोप लगाया है. इसको लेकर के गुरुवार को AMU छात्रों ने बाबे सैयद गेट बंद कर रोष जताया. दरसअल MA इंग्लिश में दाखिले का एंट्रेंस टेस्ट हुआ था. जिसको लेकर एडमिशन की लिस्ट जारी की गई थी . वही एडमिशन काउंसलिंग के आखरी दिन नई लिस्ट जारी कर दी गई . जिस बारे में छात्रों को कुछ नहीं बताया गया. जब छात्रों ने इस बारे में सवाल उठाया, तो छात्रों को धमकाया गया. वही एएमयू प्रशासन का कहना है की पहली लिस्ट में गड़बड़ी थी. जिसके चलते एडमिशन की नई लिस्ट जारी की गई. लेकिन वहीं छात्रों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय में इस तरह के एडमिशन को लेकर बड़ी धांधली का आरोप लगाया है.

20 दिन बाद दाखिले की दूसरी नई लिस्ट जारी की

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में MA इंग्लिश में दाखिले को लेकर सवालिया निशान उठ रहे हैं . MA अंग्रेजी में एडमिशन लिस्ट जारी की थी. वही 20 दिन बाद नई लिस्ट जारी कर दी गई. यह लिस्ट एडमिशन काउंसलिंग के आखरी दिन जारी की गई. इस लिस्ट के बारे में छात्रों को कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया. जब छात्रों ने विरोध जताया तो उन्हें धमकाया गया.

छात्रों ने एडमिशन में धांधली का आरोप लगाया

छात्र यूसुफ ने बताया कि जिसकी 79 रैंक थी . उसको तीसरी रैंक पर डाल दिया गया. पहली लिस्ट में जिसका कहीं नाम नहीं था. उसको दूसरी रैंक दे दी गई. तीसरी रैंक वाले को छठी रैंक पर डाल दिया गया . छठवीं रैंक वाले को दसवीं पर डाल दिया गया. वही पांचवी और सातवीं रैंक वाले को नहीं छेड़ा गया. छात्र ने बताया कि एक सेट पैटर्न में एडमिशन की लिस्ट मार्क्स के अनुसार बनती है. छात्र ने बताया कि पिछले 15 दिन से इस गड़बड़ी को लेकर एएमयू प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. अब AMU प्रशासन का कहना है की पहली लिस्ट में गड़बड़ी हुई थी . जिसको सही किया गया है.

जांच कमेटी गठित करने की मांग

वहीं, AMU प्रशासन ने छात्रों से इस बारे में जांच कमेटी गठित करने का भरोसा दिया था. कहा था कि जब तक कमेटी अपना निर्णय नहीं देगी .एडमिशन नहीं होगा. लेकिन छात्रों के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एडमिशन की नई लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई. जिसके चलते छात्रों में रोष है. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर बाबे सैयद गेट बंद कर दिया. छात्रों का आरोप है की MA इंग्लिश एडमिशन में धांधली हुई है. यह सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और यह मामला बताता है कि किस तरह की खामियां एडमिशन में चल रही है. छात्रों ने एडमिशन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. वहीं छात्रों ने कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी बाबे सयैद गेट बंद कर धरना दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें